इंदौर: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत इंदौर में हुई है. इंदौर में अब तक 7 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
इंदौर में आज दो लोगों की जबकि छिंदवाड़ा में एक मरीज की कोरोना वायरस से मौत हुई है. इंदौर में 42 साल के जावेद और 80 साल की सकीना की कोरोना ने जान ले ली है. जावेद को 28 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर चेस्ट सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिस युवक की छिंदवाड़ा में मौत हुई है. वो भी 20 मार्च को इंदौर से ही छिंदवाड़ा लौटा था.