ETV Bharat / state

टॉयलेट एक खूनी कथा! गर्लफ्रेंड की शिकायत पर ब्वॉयफ्रेंड ने पटककर मारा 'प्रेम' - इंदौर क्राइम

एमपी के इंदौर में टॉयलेट को लेकर ब्वॉयफ्रेंड ने पीड़ित को पटक पटककर मारा. हादसे में पीड़ित की मौत हो गई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भवर कुआं थाना
भवर कुआं थाना
author img

By

Published : May 7, 2021, 4:57 AM IST

इंदौर। जिले में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां छोटी सी बात को लेकर दो पड़ोसी आपस में लड़ लिये. हादसे में एक पड़ोसी की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

टॉयलेट को लेकर हुआ झगड़ा
भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले मृतक प्रेम चंदेल उसकी पत्नी उर्मिला दो बच्चियों के साथ कमला नगर स्थित राहुल तिवारी की मल्टी के फर्स्ट फ्लोर पर किराए पर रहते हैं. प्रेम चंदेल अगरबत्ती कंपनी में मजदूरी का काम करते थे. मल्टी के फर्स्ट फ्लोर पर चार कमरे बने हैं. चारों कमरों का टॉयलेट व बाथरूम कॉमन है. पास के कमरे में आरोपी पवन उसकी गर्लफ्रेंड अंजलि के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता है. वह एक कंपनी में ठेकेदारी करता है.

टॉयलेट में पहले से मौजूद थी आरोपी की गर्लफ्रेंड
मिली जानकारी के मुताबिक पांच मई की रात करीब 9:00 बजे प्रेम चंदेल कॉमन टॉयलेट में बाथरूम के लिए जा रहे थे. जैसे ही प्रेम ने गेट को धक्का दिया तो गेट खुल गया. टॉयलेट में पहले से ही आरोपी पवन की गर्लफ्रेंड अंजलि बैठी हुई थी. अंजलि ने सारी जानकारी पवन को दी.

नशे में आरोपी ने पटक-पटककर मारा प्रेम
पवन नशे की हालत में गुस्सा होकर आया तथा प्रेम चंदेल को लात घुसों से मारने लगा. पवन ने प्रेम का सिर बार-बार दीवार व पिलर में मारा, जिससे उसके सिर को गहरी चोटें पहुंची. प्रेम की पत्नी व बच्चियों ने बीच बचाव किया. बवाजूद इसके पवन ने प्रेम को जमीन पर पटककर मारा.

अस्पताल में मरीज को नहीं लगाती थी इंजेक्शन, दो नर्स करती थी कालाबाजारी

मामूली चोट मानकर प्रेम की पत्नी ने रात को पुलिस को सूचना नहीं दी और न ही कोई उपचार करवाया. गुरुवार शाम 3:00 बजे करीब घायल प्रेम को उल्टियां हुईं तथा बेहोश हो गया. तब उसकी पत्नी उसे एमवाई हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल में रखा गया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पवन को हिरासत में ले लिया है.

इंदौर। जिले में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां छोटी सी बात को लेकर दो पड़ोसी आपस में लड़ लिये. हादसे में एक पड़ोसी की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

टॉयलेट को लेकर हुआ झगड़ा
भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले मृतक प्रेम चंदेल उसकी पत्नी उर्मिला दो बच्चियों के साथ कमला नगर स्थित राहुल तिवारी की मल्टी के फर्स्ट फ्लोर पर किराए पर रहते हैं. प्रेम चंदेल अगरबत्ती कंपनी में मजदूरी का काम करते थे. मल्टी के फर्स्ट फ्लोर पर चार कमरे बने हैं. चारों कमरों का टॉयलेट व बाथरूम कॉमन है. पास के कमरे में आरोपी पवन उसकी गर्लफ्रेंड अंजलि के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता है. वह एक कंपनी में ठेकेदारी करता है.

टॉयलेट में पहले से मौजूद थी आरोपी की गर्लफ्रेंड
मिली जानकारी के मुताबिक पांच मई की रात करीब 9:00 बजे प्रेम चंदेल कॉमन टॉयलेट में बाथरूम के लिए जा रहे थे. जैसे ही प्रेम ने गेट को धक्का दिया तो गेट खुल गया. टॉयलेट में पहले से ही आरोपी पवन की गर्लफ्रेंड अंजलि बैठी हुई थी. अंजलि ने सारी जानकारी पवन को दी.

नशे में आरोपी ने पटक-पटककर मारा प्रेम
पवन नशे की हालत में गुस्सा होकर आया तथा प्रेम चंदेल को लात घुसों से मारने लगा. पवन ने प्रेम का सिर बार-बार दीवार व पिलर में मारा, जिससे उसके सिर को गहरी चोटें पहुंची. प्रेम की पत्नी व बच्चियों ने बीच बचाव किया. बवाजूद इसके पवन ने प्रेम को जमीन पर पटककर मारा.

अस्पताल में मरीज को नहीं लगाती थी इंजेक्शन, दो नर्स करती थी कालाबाजारी

मामूली चोट मानकर प्रेम की पत्नी ने रात को पुलिस को सूचना नहीं दी और न ही कोई उपचार करवाया. गुरुवार शाम 3:00 बजे करीब घायल प्रेम को उल्टियां हुईं तथा बेहोश हो गया. तब उसकी पत्नी उसे एमवाई हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल में रखा गया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पवन को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.