इंदौर। मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालयों पर होने वाली जनसुनवाई के आवेदन भले ही अभी तक सीएम कार्यालय ना पहुंचे हो. लेकिन शहर में कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेसियों ने ऐसी जनसुनवाई आयोजित की है, जिसमें प्राप्त शिकायतों और आवेदनों को निराकरण के लिए सीधे सीएम कार्यालय भेजा जाएगा.
दरअसल कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने सीएम के नाम से राजवाड़ा और पलासिया चौराहे पर जनसुनवाई के शिविर लगाए थे. पूरे 4 घंटे चली जनसुनवाई में आवेदन लेने के लिए वरिष्ठ पार्षद प्रेम खड़ा एटा सहित कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस जनसुनवाई में जो लोग शिकायत करने पहुंचे, उनकी शिकायतें रजिस्टर पर फोन नंबर के साथ दर्ज करने के अलावा अलग-अलग बॉक्स में भी डाली गई. जिन्हें इक्ट्ठा कर सीएम कार्यालय भेजा जाएगा.