इंदौर। प्रवासी भारतीयों ने इंदौर की कई जगहों पर पहुंचकर विभिन्न तरह के जायकों का स्वाद लिया. प्रवासी भारतीय इंदौर के 56 दुकान और सराफा पहुंचे.इसकी जानकारी जब मंत्री विश्वास सारंग को लगी तो वह भी कुछ प्रवासी भारतीयों के साथ 56 दुकान पर पहुंचे और वहां पर विभिन्न तरह के जायकों का स्वाद लिया. वहीं सराफा दुकान के व्यापारियों ने भी प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए अलग-अलग तरह से तैयारी की हुई थी. जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों को अलग-अलग तरह के जायके के बारे में जानकारी दी तो वहीं कुछ लोगों ने तो मेहमाननवाजी भी की.
घर ले जाने के लिए नमकीन पैक कराए : पूरे सराफा बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इंदौर में मुख्य तौर पर पोहा, जलेबी काफी फेमस है. मंगलवार सुबह कुछ प्रवासी भारतीय पोहा, जलेबी का लुत्फ उठाने भी सराफा और 56 चौपाटी पर पहुंचे. सोमवार देर रात इंदौर के नमकीन, गराडू, समोसे, कचोरी का भी आनंद प्रवासी भारतीयों ने लिया. स्कॉटलैंड, कतर सहित कई देशों प्रवासी भारतीयों ने इंदौर के सराफा और 56 दुकान पर जाकर जायकों का स्वाद लिया. अलग-अलग प्रकार के नमकीन घर ले जाने के लिए भी पैक करवाए.
PM मोदी ने की इंदौर की लपक बड़ाई, 56 इंच की हो गई इंदोरियों की छाती
मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ेगा : ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर कहा कि सभी लोग खुश हैं.आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स समिट से भी मध्य प्रदेश काफी उन्नति करेगा. सकलेचा ने कहा कि यह इंटरनेशनल प्रवासी भारतीयों की समिट है. छोटे लेवल पर इंवेस्टर्स समिट भी है. दोनों का प्रारूप एक है. निश्चित तौर पर दोनों ही ईवेंट से मध्य प्रदेश को अपार संभावना मिलेगी. दोनों इवेंट होने के कारण काफी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचे हैं, जिसके कारण मध्यप्रदेश में काफी इन्वेस्ट होने की संभावना है. वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी देशभर के कई बड़े उद्योगपति पहुंचेंगे. इससे भी मध्यप्रदेश में उद्योग की काफी संभावनाएं हैं.