इंदौर। शहर में अचानक शुरू हुई बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में देर रात बिजली गुल हो गई थी, बिजली विभाग की टीमें लगातार बिजली के तारों को ठीक करने में जुटी हुई हैं. निसर्ग तूफान का असर इंदौर में भी देखने को मिला है. अचानक से देर रात शुरू हुई बारिश से कई क्षेत्रों में बत्ती गुल हो गई थी. हालांकि, इसके पहले अलर्ट जारी किया गया था.
कई लोगों ने अपने क्षेत्र की शिकायत पोलो ग्राउंड स्थित मुख्यालय के साथ, जोन पर भी की थी. शिकायत मिलने के बाद सुबह से ही बिजली विभाग की टीमें तार ठीक करने में हुई थी. बारिश के चलते कई क्षेत्रों में फाल्ट भी हो गया था. अधिकारियों ने फाल्ट ठीक कराने के लिए देर रात ही अलग-अलग टीमें बना दी थी. जो लगातार फाल्ट को ढूंढकर ठीक कर रही है.
इसी दौरान इंदौर के संगम नगर जोन में भी देर रात हुए फाल्ट को चिह्नित किया गया और फाल्ट ठीक कर बिजली सप्लाई शुरू की गई. करीब 6 से अधिक टीमें बनाई गईं थी, जो आने वाले समय में लगातार इसी तरह काम करती रहेंगी. वहीं पूरे इंदौर में जोन स्तर पर टीमें बनाई गई हैं, जो शिकायत मिलते ही फाल्ट को ठीक कर रही है. फिलहाल देखना होगा कि आने वाले समय में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी बारिश और मानसून को देखते हुए किस तरह की तैयारी करता है.