इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पांच दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से इंदौर में शुरू हो गया है, दो जनवरी से आठ जनवरी तक अधिवेशन चलेगा. इसमें भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंच चुके हैं, वे आठ जनवरी तक यहीं रहेंगे, यहीं पर संघ के साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और आने वाले समय की चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी.
संघ प्रमुख का साल के पहले हफ्ते में इंदौर का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. अधिवेशन में संघ के 400 स्वयंसेवक भाग लेंगे. इसके अलावा सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राम माधव सहित कई केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे. माना जा रहा है कि इस अधिवेशन में नागरिकता कानून और राम मंदिर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.