इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कभी अपने बयानों से तो कभी अपने हरकतों से हमेशा चर्चे में रहते हैं, ताजा मामला फोटो से जुड़ा है. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस फोटो में कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के कुख्यात गुंडे सतीश भाऊ के साथ बैठे हुए हैं. बताया जा रहा है कि गुंडा, विजयवर्गीय को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा था, इसी दौरान का यह फोटो है.
विजयवर्गीय के साथ दिखा गुंडा: 22 मार्च शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जन्मदिन था, इस मौके पर उनके फैंस से लेकर उनके समर्थकों ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बधाई दी थी. इसी संदेशों के बीच एक फोटो जमकर सुर्खियों में बना हुई है, जिसमें विजयवर्गीय इंदौर के कुख्यात गुंडे सतीश भाऊ के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. इस फोटो को देखने के यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत गुंडा सतीश, कैलाश विजयवर्गीय को जन्मदिन की बधाई देने गया होगा और उसी दौरान का यह फोटो होगा.
कई अपराधों में लिप्त है गुंडा सतीश: अब देखना ये होगा कि इस फोटो के वायरल होते ही कांग्रेस बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को किस तरह से घेरती है. फिलहाल कुख्यात गुंडे के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि गुंडा सतीश के खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों पर हत्या सहित कई तरह के गंभीर अपराध दर्ज हैं.