इंदौर। बीते 2 महीने से लॉकडाउन को लेकर नमकीन की किल्लत से परेशान इंदौर वासियों को अब उनका मनपसंद नमकीन ऑर्डर पर डोर टू डोर उपलब्ध हो सकेगा. यही नहीं अंडे और चिकन के शौकीन लोगों को भी बुकिंग के बाद घर पर ही अंडे और चिकन की डिलीवरी हो सकेगी. कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं.
कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर में 20 नमकीन विक्रेताओं को दूरभाष पर और ऑनलाइन आर्डर लेकर नमकीन विक्रय संबंधी आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक सभी नमकीन विक्रेता अपने उद्योग अथवा निर्माण स्थल से ही ऑर्डर का माल ग्राहकों तक भेजेंगे. निर्माण स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा समय-समय पर जारी निर्देशों और नियमों का पालन करना होगा.
जारी आदेशानुसार जिन्हें अनुमति दी गई है, उनमें अपना स्वीट्स, जैन मिठाई भंडार, उत्तम भोग, अहिंसा फूड, जय अंबे फूड, प्रथम फूड, अग्रवाल स्वीट्स, प्रकाश नमकीन, महावीर सेव भंडार, जैन फूड एंड नमकीन, डिसेंट टेस्ट फूड प्रोडक्ट, एएमबी फूड प्रोडक्ट, उड़ान फूड प्रोडक्ट, फेमस माहेश्वरी नमकीन, शंकर नमकीन प्रतिष्ठान केरी ऑन फूड, जय फूडस, जैन श्री मार्केटिंग, दोलत सेव भंडार, मुस्कान फूड प्रोडक्ट शामिल हैं.
डोर टू डोर अण्डे एवं ड्रेस्ड चिकन प्रदाय करने की अनुमति भी जिला प्रशासन ने जारी कर दी है. जिन एजेंसियों को अनुमति दी गई है वो ऑनलाइन बुकिंग एवं फोन पर बुकिंग के आधार पर घर-घर अण्डो, ड्रेस्ड चिकन सामग्री प्रदाय करेंगी.
किसी एजेंसी अथवा फारमर्स को अपने कार्यालय अथवा ऑफिस खोलने की अनुमति नहीं होगी. इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा समय-समय पर जारी निर्देशों और नियमों का पालन करना होगा. इस संबंध में जिन्हें अनुमति दी गई है, उनमें त्रिलोक पोल्ट्री, एग मोर पोल्ट्री, हाइनेस पोल्ट्री, समीर पोल्ट्री, रूबी पोल्ट्री, सिमरन किजीन प्रायवेट लिमिटेड, सिमरन फूडस प्रायवेट लिमिटेड, गोरी पोल्ट्री प्रोडक्ट शामिल हैं. आदेश का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध धारा-188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.