इंदौर। अनलॉक के बाद शहर की सड़कों और बाजारों में चहलकदमी शुरू हो गई है. लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने मात्र एक हजार रुपए के विवाद में हत्या कर दी. हालांकि, उसने छिपाने की बहुत कोशिश की, पर पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
लॉकडाउन खुलने के बाद से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इंदौर में पिछले 15 दिनों से अपराध का ग्राफ ज्यादा बढ़ गया है. आज सुबह शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के एक फार्म हॉउस के पास एक मजदूर की खून से सनी लाश मिलने से क्षेत्र में सन सनी फैल गई. पुलिस ने कुछ ही घंटों में वारदात को अंजाम देने वाले मजदूर के साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में 4 अपराधी, कट्टा सहित जिंदा कारतूस भी जब्त
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मात्र एक हजार के लेन-देन के विवाद में डलन सिंह रजक की हत्या कर दी, इसके बाद खुद को निर्दोष साबित करने के लिए उसी ने मृतक की जानकारी दूसरे लोगों को दी. हालांकि, घटनाक्रम के बाद वो फरार होने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को शहर से भागने से पहले ही गिफ्तार कर लिया.