ETV Bharat / state

विवाद के बाद हत्या, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार विवाद के बाद हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बाउंड्री वॉल पर अपना नाम लिखाने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:25 AM IST

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस को शाम करीब चार बजे बॉम्बे हॉस्पिटल से सूचना मिली कि इरफान पटेल उम्र 27 साल निवासी सुनवाय तहसील महू जिला इंदौर की पुष्प विहार कॉलोनी खजराना में लड़ाई-झगड़े में चाकू लगने से मौत हो गई है. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए उसका भतीजा आरिफ पटेल अस्पताल लेकर आया है, लेकिन खून अधिक बह जाने से उसकी मृत्यु हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी.

आरोपी हुए तत्काल गिरफ्तार

खजराना पुलिस की ओर से टीम गठित कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गणेश पाटिल, अमन नागर, दीपक पवार, अंकुश सेंगर और करण राठौर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्त में लिया गया है. पूछताछ पर पता चला कि दोनों पक्ष रेडीमेड बाउंड्री वॉल बनाने का काम करते हैं. मुख्य आरोपी गणेश पाटिल के बाउंड्री वॉल बनाने के बाद उस पर पेंटर से नाम लिखवाने की बात को लेकर मृतक और आरोपीओं के बीच विवाद हुआ. जिसमें मृतक पर गुप्ती से वार किया गया. वार से गंभीर चोट आने पर उसकी मृत्यु हो गई.

भू-माफियाओं की तलाश में इंदौर पुलिस, इनाम किया घोषित

प्रशासन ने पिछले दिनों ही दिलवाया था कब्जा

खजराना थाना क्षेत्र के पुष्प विहार कॉलोनी पर सालों से भू-माफियाओं ने कब्जा जमाया हुआ था. कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कब्जे को भू-माफियाओं के चंगूल से मुक्त करवा कर कॉलोनी के पीड़ित लोगों को इसे सौंपा था. जिसके बाद इसी पुष्प विहार कॉलोनी में बाउंड्री वॉल को लेकर दो पक्षों का विवाद हुआ, जिसमें एक हत्या हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

फिलहाल इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है.

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस को शाम करीब चार बजे बॉम्बे हॉस्पिटल से सूचना मिली कि इरफान पटेल उम्र 27 साल निवासी सुनवाय तहसील महू जिला इंदौर की पुष्प विहार कॉलोनी खजराना में लड़ाई-झगड़े में चाकू लगने से मौत हो गई है. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए उसका भतीजा आरिफ पटेल अस्पताल लेकर आया है, लेकिन खून अधिक बह जाने से उसकी मृत्यु हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी.

आरोपी हुए तत्काल गिरफ्तार

खजराना पुलिस की ओर से टीम गठित कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गणेश पाटिल, अमन नागर, दीपक पवार, अंकुश सेंगर और करण राठौर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्त में लिया गया है. पूछताछ पर पता चला कि दोनों पक्ष रेडीमेड बाउंड्री वॉल बनाने का काम करते हैं. मुख्य आरोपी गणेश पाटिल के बाउंड्री वॉल बनाने के बाद उस पर पेंटर से नाम लिखवाने की बात को लेकर मृतक और आरोपीओं के बीच विवाद हुआ. जिसमें मृतक पर गुप्ती से वार किया गया. वार से गंभीर चोट आने पर उसकी मृत्यु हो गई.

भू-माफियाओं की तलाश में इंदौर पुलिस, इनाम किया घोषित

प्रशासन ने पिछले दिनों ही दिलवाया था कब्जा

खजराना थाना क्षेत्र के पुष्प विहार कॉलोनी पर सालों से भू-माफियाओं ने कब्जा जमाया हुआ था. कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कब्जे को भू-माफियाओं के चंगूल से मुक्त करवा कर कॉलोनी के पीड़ित लोगों को इसे सौंपा था. जिसके बाद इसी पुष्प विहार कॉलोनी में बाउंड्री वॉल को लेकर दो पक्षों का विवाद हुआ, जिसमें एक हत्या हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

फिलहाल इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.