इंदौर। आगामी त्योहारों जैसे बकरीद, रक्षाबंधन के कारण बाजारों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने खास इंतजाम किए हैं. बाजारों और मार्केट में बढ़ रही भीड़ को लेकर नगर निगम ने सेनिटाइज अभियान शुरू किया है. साथ ही निगम की कचरा गाड़ियां शहर में लगे क्षेत्र के लीटर बीन को दिन में दो बार साफ कर रही हैं.
आने वाले समय में ईद और राखी त्योहार हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए शहर को पूरी तरह खोल दिया गया है. शहर की सभी आवश्यक गतिविधियों को भी पूरी तरह से चालू किया गया है, इन सब बातों को ध्यान में रखकर नगर निगम ने सफाई के खासा इंतजाम किए हैं. नगर निगम की गाड़ियां शहर के प्रमुख बाजारों में दिनभर सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही हैं, वहीं शहर में संक्रमण से बचाव के लिए बाजारों को लगातार सेनिटाइज भी किया जा रहा है.
निगम के वर्कशॉप विभाग ने वाहन उपलब्ध कराया है, संक्रमण से बचाव के लिए शहर को प्राथमिकता से सेनिटाइज करने का काम नगर निगम ने शुरू किया है. बाजारों और मार्केट में भीड़ बढ़ने के कारण वहां लगे लीटर बीन में भी कचरा अधिक आएगा, इसके लिए नगर निगम ने कचरा गाड़ियों को लगातार सफाई व्यवस्था का जिम्मा भी संभालने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कर मार्गों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
बता दें शहर में ईद और राखी के त्योहार पर सबसे अधिक भीड़ मध्य क्षेत्र में होती है. मध्य क्षेत्र अभी तक जोन 3 के अंतर्गत आने के कारण बंद था. लेकिन त्योहारों को देखते हुए सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां चालू कर दी गई हैं.