इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर के वेयर हाउस परिसर में गंदगी देख प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा फावड़ा चलाने के बाद आखिरकार नगर निगम को भी मैदान संभालना पड़ा है. मंत्री के सफाई अभियान के बाद आयुक्त नगर निगम ने स्पष्ट किया कि, जिस स्थान पर गंदगी मिली थी वह एक शासकीय परिसर है, जिसकी सफाई की जिम्मेदारी विभाग के प्रमुख की है.
नगर निगम ने दी सफाई
नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि, निजी और शासकीय परिसरों की सफाई संबंधित भूमि स्वामी और विभाग प्रमुखों की है. इसमें नगर निगम अपने स्तर पर सफाई अभियान नहीं चला सकता. हालांकि माना जा रहा है कि संबंधित वेयरहाउस परिसर के प्रमुख अधिकारी पर गंदगी फैलाने के कारण स्पॉट फाइन लग सकता है.
मंत्री ने फावड़ा उठाकर चलाया था सफाई अभियान
सोमवार को औचक निरीक्षण के लिए प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बड़ा गणपति स्थित सरकारी वेयर हाउस पहुंचे थे. परिसर के आसपास गंदगी पसरी मिली. इस पर वे पहले तो गुस्सा हुए फिर तत्काल एक फावड़ा मंगवाया और गंदगी हटाने में जुट गए. मंत्री ने कहा कि सफाई रखना हमारा कर्तव्य है.
महापौर ने दिए थे ये निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयुक्त नगर निगम इंदौर को भी तत्काल फोन लगाया था, लेकिन बात नहीं हो सकी थी. इसके बाद मंत्री तोमर के पीए ने महापौर मालिनी गौड़ को भी गंदगी की सूचना दी थी. महापौर ने संबंधित स्थान की सफाई अथवा शिकायत के बावजूद सफाई नहीं होने पर निगम आयुक्त को स्पॉट फाइन के निर्देश दिए थे.