इंदौर। बीते 5 साल के कार्यकाल के बावजूद नगर निगम की सभागार की इमारत नहीं बन पाई हैं. वहीं निगम परिषद का पूरा कार्यकाल बीतने के बाद महापौर मालिनी गौड़ इमारत के पूरा नहीं होने की वजह गलत मुहूर्त में निर्माण कार्य शुरू होना बता रही है. इमारत के लिए निर्धारित राशि भी अन्य कार्यों में खर्च कर दी गई.
गौरतलब है कि परिषद भवन का निर्माण समय सीमा में पूरा हो इसके लिए तत्कालीन महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने भूमि पूजन के साथ ही 2 करोड़ की एफडी भी करवाई थी. वो राशि कहां गई किसी को पता नहीं.
हालांकि बाद में ठेकेदार को समय पर पेमेंट नहीं मिलने के कारण इस भवन का काम कई बार रुक गया. उधर ठेकेदारों का कहना है कि अगर समय पर पेमेंट मिलता रहता तो उन्हें रात दिन काम करने में कोई एतराज नहीं था.
महापौर मालिनी गौड़ का कार्यकाल खत्म होने को है तो इमारत के पूर्ण नहीं होने की वजह गलत मुहूर्त को बताई जा रही है. हालांकि इस मामले में अब कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है. ऐसी स्थिति में अब इंदौर नगर निगम के नए सभागार भवन का निर्माण नगरी निकाय चुनाव के बाद ही माना जा रहा है.