ETV Bharat / state

MPPSC की परीक्षा शुरू, कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए बनाए गए अलग केंद्र

देश भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार तेज गति से बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार के दिन लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं चालू की गई हैं.

MPPSC exam
MPPSC की परीक्षा
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:54 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 आज से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई है. जिले में भी परीक्षा को लेकर 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. बता दें कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं.

MPPSC की परीक्षा

लॉकडाउन के दौरान परीक्षार्थियों के आवागमन की रही छूट

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के तीन मुख्य शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में प्रति रविवार लॉकडाउन लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. आज MPPSC मेंस की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भोपाल पहुंचे. ऐसे में संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने BCLL (Bhopal City Link Limited) बस चलाने का फैसला लिया है, ताकि सभी परिक्षार्थी अपने सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें. बता दें कि MPPSC मेंस की परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कंप्लीट लॉकडाउन

कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया अलग केंद्र

MPPSC परीक्षा 2019 के लिए शहर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही इसमें एक परीक्षा केंद्र कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया है. शासन ने शहर के शासकीय माता जीजाबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज को कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिस परीक्षार्थी का टेंपरेचर अधिक पाया जाता है उसके बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति निर्मित न हो. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी संक्रमण की स्थिति में नजर आता है, तो उसके लिए मेडिकल व्यवस्थाएं भी रखी गई है.

26 मार्च तक जारी रहेगी परीक्षा

MPPSC की परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. लॉकडाउन के दिन परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए यहां कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो परीक्षार्थी अपने निजी वाहन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं उन्हें केवल अपना प्रवेश पत्र साथ रखना होगा.

लॉकडाउन में एमरजेंसी सेवा रहेगी जारी

  • मेडिकल और अस्पताल जैसी एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी.
  • MPPSC एग्जाम के प्रतिभागी को मिलेगी छूट.
  • आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रहेगा जारी.
  • एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को नहीं रोका जायेगा.
  • दूध की सप्लाई सुबह 10 बजे तक रहेगी जारी.
  • उद्योग और फैक्ट्रियों के श्रमिकों को लॉकडाउन से रहेगी छूट.

क्या है MPPSC ?

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है, जो मध्यप्रदेश सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है.

MPPSC के लिए योग्यता

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार परीक्षा के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य किसी उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो या फिर अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 आज से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई है. जिले में भी परीक्षा को लेकर 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. बता दें कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं.

MPPSC की परीक्षा

लॉकडाउन के दौरान परीक्षार्थियों के आवागमन की रही छूट

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के तीन मुख्य शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में प्रति रविवार लॉकडाउन लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. आज MPPSC मेंस की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भोपाल पहुंचे. ऐसे में संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने BCLL (Bhopal City Link Limited) बस चलाने का फैसला लिया है, ताकि सभी परिक्षार्थी अपने सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें. बता दें कि MPPSC मेंस की परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कंप्लीट लॉकडाउन

कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया अलग केंद्र

MPPSC परीक्षा 2019 के लिए शहर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही इसमें एक परीक्षा केंद्र कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया है. शासन ने शहर के शासकीय माता जीजाबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज को कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिस परीक्षार्थी का टेंपरेचर अधिक पाया जाता है उसके बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति निर्मित न हो. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी संक्रमण की स्थिति में नजर आता है, तो उसके लिए मेडिकल व्यवस्थाएं भी रखी गई है.

26 मार्च तक जारी रहेगी परीक्षा

MPPSC की परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. लॉकडाउन के दिन परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए यहां कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो परीक्षार्थी अपने निजी वाहन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं उन्हें केवल अपना प्रवेश पत्र साथ रखना होगा.

लॉकडाउन में एमरजेंसी सेवा रहेगी जारी

  • मेडिकल और अस्पताल जैसी एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी.
  • MPPSC एग्जाम के प्रतिभागी को मिलेगी छूट.
  • आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रहेगा जारी.
  • एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को नहीं रोका जायेगा.
  • दूध की सप्लाई सुबह 10 बजे तक रहेगी जारी.
  • उद्योग और फैक्ट्रियों के श्रमिकों को लॉकडाउन से रहेगी छूट.

क्या है MPPSC ?

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है, जो मध्यप्रदेश सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है.

MPPSC के लिए योग्यता

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार परीक्षा के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य किसी उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो या फिर अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.