इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है. देश के कई शहरों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद लॉकडाउन किया जा रहा है. वहीं इंदौर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद लालवानी ने इशारा किया है कि, शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया को शुरू करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- बिना मास्क सड़क पर निकलन पड़ेगा महंगा, कार्रवाई करने में जुटा प्रशासन
लालवानी ने कहा कि, शहर के कई इलाकों में ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोग अनलॉक के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में शहर को कोरोना से बचाने के लिए फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया को अपनाना होगा. साथ ही उन्होंने देश के अन्य शहरों का उदाहरण भी दिया और कहा कि, देश के कई शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. उन्होंने जनता से अपील की कि, अगर लॉकडाउन नहीं चाहते हैं, तो सभी नियमों का पालन करें.