ETV Bharat / state

इंदौर में फिर किया जा सकता है लॉकडाउन, सांसद शंकर लालवानी ने किया इशारा

इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है. स्थानीय सांसद शंकर लालवानी ने एक कार्यक्रम में इसके संकेत दिए हैं. गौरतलब है कि, अभी तक जिले में कोरोना के ममाले थमते नजर नहीं आ रहे हैं.

mp shankar lalwani
सांसद शंकर लालवानी
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 1:38 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है. देश के कई शहरों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद लॉकडाउन किया जा रहा है. वहीं इंदौर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद लालवानी ने इशारा किया है कि, शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया को शुरू करना पड़ सकता है.

सांसद शंकर लालवानी
इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 89 सैंपल्स पॉजिटिव आए गए हैं, जिसके बाद अब शहर में टोटल 5,176 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है. इनमें से अब तक 261 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शहर में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए सांसद ने आशंका जाहिर की है कि, एक बार फिर से शहर में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- बिना मास्क सड़क पर निकलन पड़ेगा महंगा, कार्रवाई करने में जुटा प्रशासन


लालवानी ने कहा कि, शहर के कई इलाकों में ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोग अनलॉक के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में शहर को कोरोना से बचाने के लिए फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया को अपनाना होगा. साथ ही उन्होंने देश के अन्य शहरों का उदाहरण भी दिया और कहा कि, देश के कई शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. उन्होंने जनता से अपील की कि, अगर लॉकडाउन नहीं चाहते हैं, तो सभी नियमों का पालन करें.

इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है. देश के कई शहरों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद लॉकडाउन किया जा रहा है. वहीं इंदौर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद लालवानी ने इशारा किया है कि, शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया को शुरू करना पड़ सकता है.

सांसद शंकर लालवानी
इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 89 सैंपल्स पॉजिटिव आए गए हैं, जिसके बाद अब शहर में टोटल 5,176 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है. इनमें से अब तक 261 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शहर में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए सांसद ने आशंका जाहिर की है कि, एक बार फिर से शहर में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- बिना मास्क सड़क पर निकलन पड़ेगा महंगा, कार्रवाई करने में जुटा प्रशासन


लालवानी ने कहा कि, शहर के कई इलाकों में ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोग अनलॉक के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में शहर को कोरोना से बचाने के लिए फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया को अपनाना होगा. साथ ही उन्होंने देश के अन्य शहरों का उदाहरण भी दिया और कहा कि, देश के कई शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. उन्होंने जनता से अपील की कि, अगर लॉकडाउन नहीं चाहते हैं, तो सभी नियमों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.