ETV Bharat / state

कूनो में 'निर्वा' से बढ़ा चीतों का खानदान, 4 से हुए 24, भारतीय जमीन पर 4 शावकों का जन्म - CHEETAH NIRVA GAVE BIRTH TO CUBS

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ा. निर्वा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया. 4 शावकों के धरती पर आते ही इनकी भारत में तादाद 24 हुई.

CHEETAH NIRVA GAVE BIRTH TO CUBS
निर्वा चीते ने दिया शावकों को जन्म (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 6:56 PM IST

श्योपुर: चीतों के घर कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी आई है. नामीबिया से आई मादा चीता निर्वा ने 4 शावकों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि नन्हें शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक राजेश बेन ने कूनो में मादा चीता निर्वा द्वारा शावकों को जन्म देने की पुष्टि की है. बता दें कि इससे पहले वीरा, आशा, गामिनी और ज्वाला चीता शावकों को जन्म दे चुकी हैं. सबसे पहले आशा चीता ने 24 मार्च 2023 को भारतीय जमीं पर शावकों को जन्म दिया था.

कूनो में मादा चीता निर्वा ने दिया शावकों को जन्म
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया से चीते लाकर भारत में बसाए गए थे. जिसके बाद से ही चीतों का कुनबा लगातार बढ़ता गया. हालांकि कूनो में कई चीतों की मौत भी हो गई है. एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ गया है. मादा चीता निर्वा ने शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की संख्या 24 हो गई है. कुछ समय पहले ही कूनो प्रबंधन ने निर्वा चीता के गर्भवती होने की भी पुष्टि की थी. प्रबंधन ने कहा था कि मादा चीता 'निर्वा' गर्भवती है और वह जल्द ही मां बनने वाली है.

कूनो से 20 दिन गायब रही थी निर्वा चीता
बता दें कि, निर्वा चीता कूनो नेशनल पार्क से भागने को लेकर भी सुर्खियों में रही थी. वह कूनो पार्क से करीब 20 दिन तक गायब रही थी. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क का टोटल एरिया बढ़कर 1 लाख 77 हजार हेक्टेयर हो चुका है. अब मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर अभयारण्य में चीतों को बसाने की भी तैयारी चल रही है. गौलतलब हो कि, 17 सितंबर 2022 को चीता प्रोजेक्ट के तहत अफ्रीका के नामीबिया से चीतों को भारत में शिफ्ट किया गया था.

श्योपुर: चीतों के घर कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी आई है. नामीबिया से आई मादा चीता निर्वा ने 4 शावकों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि नन्हें शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक राजेश बेन ने कूनो में मादा चीता निर्वा द्वारा शावकों को जन्म देने की पुष्टि की है. बता दें कि इससे पहले वीरा, आशा, गामिनी और ज्वाला चीता शावकों को जन्म दे चुकी हैं. सबसे पहले आशा चीता ने 24 मार्च 2023 को भारतीय जमीं पर शावकों को जन्म दिया था.

कूनो में मादा चीता निर्वा ने दिया शावकों को जन्म
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया से चीते लाकर भारत में बसाए गए थे. जिसके बाद से ही चीतों का कुनबा लगातार बढ़ता गया. हालांकि कूनो में कई चीतों की मौत भी हो गई है. एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ गया है. मादा चीता निर्वा ने शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की संख्या 24 हो गई है. कुछ समय पहले ही कूनो प्रबंधन ने निर्वा चीता के गर्भवती होने की भी पुष्टि की थी. प्रबंधन ने कहा था कि मादा चीता 'निर्वा' गर्भवती है और वह जल्द ही मां बनने वाली है.

कूनो से 20 दिन गायब रही थी निर्वा चीता
बता दें कि, निर्वा चीता कूनो नेशनल पार्क से भागने को लेकर भी सुर्खियों में रही थी. वह कूनो पार्क से करीब 20 दिन तक गायब रही थी. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क का टोटल एरिया बढ़कर 1 लाख 77 हजार हेक्टेयर हो चुका है. अब मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर अभयारण्य में चीतों को बसाने की भी तैयारी चल रही है. गौलतलब हो कि, 17 सितंबर 2022 को चीता प्रोजेक्ट के तहत अफ्रीका के नामीबिया से चीतों को भारत में शिफ्ट किया गया था.

Last Updated : Nov 25, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.