इंदौर। घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी की बताई जा रही है. विष्णुपुरी में रहने वाले खत्री नामक एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह क्षेत्र में मौजूद आवारा स्वान के ऊपर एयर गन से फायर करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पीपुल फॉर एनिमल से जुड़ी हुई पियांशु ने पूरे मामले की शिकायत कनाडिया थाने पर की.
मां बनने से रोकने के लिए स्ट्रीट डॉग से क्रूरता, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
युवक के खिलाफ केस दर्ज : पुलिस ने इस पूरे मामले में वीडियो के आधार पर खत्री नामक युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पीपल फ़ॉर एनिमल से जुड़ी पियांशु ने पुलिस को बताया कि खत्री नामक व्यक्ति द्वारा 3 से 4 स्वानों पर एयरगन के माध्यम से फायर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Youth fired dogs airgun, FIR registered, People for Animals activists