ETV Bharat / state

Indore News युवक ने एयरगन से की कुत्ते पर फायरिंग, पीपुल फॉर एनिमल के कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पर FIR दर्ज - पीपुल फॉर एनिमल के कार्यकर्ता

इंदौर में स्वानों पर अत्याचार की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा एयरगन से स्वानों पर फायर करते हुए वीडियो सामने आया. इसके बाद पीपुल फॉर एनिमल के कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. Youth fired dogs airgun, FIR registered, People for Animals activists

Youth fired dogs airgun
एयरगन से की कुत्ते पर फायरिंग
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 12:16 PM IST

इंदौर। घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी की बताई जा रही है. विष्णुपुरी में रहने वाले खत्री नामक एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह क्षेत्र में मौजूद आवारा स्वान के ऊपर एयर गन से फायर करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पीपुल फॉर एनिमल से जुड़ी हुई पियांशु ने पूरे मामले की शिकायत कनाडिया थाने पर की.

मां बनने से रोकने के लिए स्ट्रीट डॉग से क्रूरता, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

युवक के खिलाफ केस दर्ज : पुलिस ने इस पूरे मामले में वीडियो के आधार पर खत्री नामक युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पीपल फ़ॉर एनिमल से जुड़ी पियांशु ने पुलिस को बताया कि खत्री नामक व्यक्ति द्वारा 3 से 4 स्वानों पर एयरगन के माध्यम से फायर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Youth fired dogs airgun, FIR registered, People for Animals activists

इंदौर। घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी की बताई जा रही है. विष्णुपुरी में रहने वाले खत्री नामक एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह क्षेत्र में मौजूद आवारा स्वान के ऊपर एयर गन से फायर करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पीपुल फॉर एनिमल से जुड़ी हुई पियांशु ने पूरे मामले की शिकायत कनाडिया थाने पर की.

मां बनने से रोकने के लिए स्ट्रीट डॉग से क्रूरता, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

युवक के खिलाफ केस दर्ज : पुलिस ने इस पूरे मामले में वीडियो के आधार पर खत्री नामक युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पीपल फ़ॉर एनिमल से जुड़ी पियांशु ने पुलिस को बताया कि खत्री नामक व्यक्ति द्वारा 3 से 4 स्वानों पर एयरगन के माध्यम से फायर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Youth fired dogs airgun, FIR registered, People for Animals activists

Last Updated : Sep 9, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.