इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी एक दंपती के निजी पलों का वीडियो बना रहा था. आरोपी ने पूर्व में भी पीड़ित परिवार की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी का नाम सोनू है. महिला की रिपोर्ट के अनुसार वह रात को पति के साथ कमरे में थी. इसी दौरान आरोपी सोनू उसके कमरे के वेंटिलेशन से उनके निजी पलों के वीडियो बना रहा था. उसे ताकझांक कर देखने का विरोध किया तो आरोपी धमकाने लगा.
आरोपी ने महिला को धमकी दी : आरोपी ने धमकी दी कि पिछली बार भी उसने छेड़छाड़ की थी. तब भी उसका कुछ नहीं बिगड़ा था. तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कारवां ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं. दूसरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक एक छात्र की शिकायत पर उसके सीनियर और अन्य के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज किया गया है.
युवती पर गंदे कमेंट किए : फरियादी की साथी युवती पर आरोपी ने गलत कमेंट किया था. इस पर विरोध करने पर आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित छात्र की शिकायत पर आरोपी अमन और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फरियादी सत्यजीत ने पुलिस को बताया कि उसके साथ पढ़ने वाली एक लड़की पर आरोपी अमन ने गंदे कमेंट किए थे. उसने विरोध किया तो आरोपी अमन और उसके साथी विवाद करने लग गए. इस दौरान उन्होंने हमला कर दिया. Youth arrested Indore, Make video of couple, Video private moments, Video bedroom during night, youth attacked knife