इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के साथ ही इंदौर में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई है. जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से किया है. इस दौरान देशभर के प्रमुख उद्योगपति एवं निवेशक मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में आस्था, अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, एग्रीकल्चर से लेकर एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट तक, एमपी अजब, गजब और सजग भी है. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश-विदेश के निवेशकों के बीच मध्यप्रदेश में निवेश का आह्वान करते हुए कहा स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है. मध्यप्रदेश में उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएं, बेहतर कनेक्टिविटी व पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रदेश को उपयुक्त बनाता है.
उद्योगपतियों ने की बड़े निवेश की घोषणा: इन्वेस्टर समिट के पहले दिन डालमिया समूह के पुनीत डालमिया ने प्रदेश में सीमेंट प्लांट लगाने और स्वस्थ कार्बन साइकिल विकसित करने के लिए प्रदेश के वेस्ट लैंड पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने संबंधी प्रस्ताव रखा. गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज ने प्रदेश में बढ़ रहे शहरीकरण को देखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की. इसके साथ ही एग्रो केमिकल उद्योग लगाने की योजना के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रणव अडानी ने कहा कि उनके समूह की प्रदेश में खनिज, उर्जा, कृषि, नवकरणीय ऊर्जा और कोयले के क्षेत्र में 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना है.
टाटा से लेकर रिलायंस तक बड़े समूह करेंगे निवेश: जबकि टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा ने कहा टाटा समूह मध्यप्रदेश में अपने रिटेल आउटलेट जूडियो की संख्या भी बढ़ाएगा. आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी ने कहा प्रदेश में आईटीसी द्वारा 300 एफपीओ संचालित किए जा रहे हैं. इनका विस्तार कर 1000 एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य है, इसमें 1500 करोड़ का निवेश होगा. आईटीसी समूह प्रदेश में पैकेजिंग और खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने जा रहा है. पैकेजिंग इकाई इस वर्ष के अंत तक आरंभ हो जाएगी. समूह सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित कर रहा है. इसके प्रसंस्करण पर आधारित इकाई भी प्रदेश में स्थापित की जाएगी. इसी दौरान एक्ससेंचर ग्रुप की रेखा मेनन ने कहा एक्ससेंचर ने इंदौर में 06 महीने पहले ही काम शुरू किया है, जहां 1400 लोग कार्य कर रहे हैं. समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल आर मेसवानी ने कहा कि सेवा क्षेत्र में निवेश से आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. अत: रिलायंस समूह संपूर्ण प्रदेश में तहसील स्तर तक इस वर्ष के अंत तक 5जी सुविधा उपलब्ध करवाएगा. समूह द्वारा प्रदेश में 175 पेट्रोल पम्प संचालित किए जा रहे हैं, इस संख्या को भी दोगुना किया जाएगा. रिलायंस समूह सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश का इच्छुक है.