ETV Bharat / state

MP Crime News इंदौर में कई लोगों के साथ ठगी, साइबर सेल में शिकायत दर्ज - indore top news

इंदौर में फिर एक बार शहर के कई लोगों को नागपुर कंपनी संचालकों ने लुभावने वादे करके करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है. इस मामले की शिकायत सैकड़ों लोगों ने साइबर सेल में दर्ज कराई है.

MP Crime News
एमपी क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 9:19 PM IST

इंदौर। शहर के पश्चिम क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि, नागपुर के मनीष नगर में संचालित होने वाली एक कंपनी को लेकर एडवाइजरी का काम शहर में संचालित किया गया था. उसी से जुड़े साकेत नगर के यतेंद्र ने शहर के कई लोगों से करोड़ों की ठगी किए जाने की बात कही है.

तलाश में जुटी पुलिस: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चेन लूट की एक के बाद एक दो घटनाएं सामने आई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपियों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस ने काफी बारीकी से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया. अब उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.

ठंड से युवक की मौत: इंदौर में बढ़ती ठंड से एक युवक की मौत हो गई. जब लोगों ने युवक को मृत हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बताया गया कि, मृतक इन्दौर में 4 सालों से अकेला ही रह रहा था. रहवासी क्षेत्र में लोगों के अलग-अलग काम करके अपना जीवन गुजार रहा था. फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ठेकेदार ने की धोखाधड़ी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में जल जीवन मिशन बिगड़े हालात जगजाहिर है. यहां वर्षों से करोड़ों रूपये की योजनाएं आधी अधूरी पड़ी है. सड़कें खुदी पड़ी हैं. घरों तक कनेक्शन नहीं पहुचे हैं. कई जगह कनेक्शन पहुंच गए है तो नलों से शुद्ध पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.कई जगह ठेकेदारों ने गुणवत्ताहीन कार्य किया है. लिहाजा ग्रामीणों की तमाम परेशानियों को देखते हुए हर घर शुद्ध पिने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य 15 अप्रैल तक सोमवार को हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए.

Indore Crime News: 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आदतन अपराधी

अधिकारियों को लगी फटकार: इस दौरान जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत देखने मंगलवार को सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह आष्टा जनपद इलाके के आधा दर्जन गांवो में पहुंचे. इस दौरान सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ठेकेदारों और PHE अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई तो कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर एफआईआर करने के निर्देश दिए तो वही ग्राम पंचायत बमुलिया रायमल और कुंडिया नाथू में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

इंदौर। शहर के पश्चिम क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि, नागपुर के मनीष नगर में संचालित होने वाली एक कंपनी को लेकर एडवाइजरी का काम शहर में संचालित किया गया था. उसी से जुड़े साकेत नगर के यतेंद्र ने शहर के कई लोगों से करोड़ों की ठगी किए जाने की बात कही है.

तलाश में जुटी पुलिस: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चेन लूट की एक के बाद एक दो घटनाएं सामने आई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपियों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस ने काफी बारीकी से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया. अब उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.

ठंड से युवक की मौत: इंदौर में बढ़ती ठंड से एक युवक की मौत हो गई. जब लोगों ने युवक को मृत हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बताया गया कि, मृतक इन्दौर में 4 सालों से अकेला ही रह रहा था. रहवासी क्षेत्र में लोगों के अलग-अलग काम करके अपना जीवन गुजार रहा था. फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ठेकेदार ने की धोखाधड़ी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में जल जीवन मिशन बिगड़े हालात जगजाहिर है. यहां वर्षों से करोड़ों रूपये की योजनाएं आधी अधूरी पड़ी है. सड़कें खुदी पड़ी हैं. घरों तक कनेक्शन नहीं पहुचे हैं. कई जगह कनेक्शन पहुंच गए है तो नलों से शुद्ध पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.कई जगह ठेकेदारों ने गुणवत्ताहीन कार्य किया है. लिहाजा ग्रामीणों की तमाम परेशानियों को देखते हुए हर घर शुद्ध पिने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य 15 अप्रैल तक सोमवार को हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए.

Indore Crime News: 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आदतन अपराधी

अधिकारियों को लगी फटकार: इस दौरान जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत देखने मंगलवार को सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह आष्टा जनपद इलाके के आधा दर्जन गांवो में पहुंचे. इस दौरान सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ठेकेदारों और PHE अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई तो कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर एफआईआर करने के निर्देश दिए तो वही ग्राम पंचायत बमुलिया रायमल और कुंडिया नाथू में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

Last Updated : Jan 4, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.