इंदौर। इंदौर से मंगलावर को पहली किसान ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन के जरिए 180 टन प्याज गुवाहटी भेजा गया. इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से किसान ट्रेन को सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन गुरुवार को गुवाहटी पहुंचेगी. ट्रेन में 18 डिब्बे जोड़े गए हैं. प्रति डिब्बों में 10 टन माल रखा गया है.
DRM विनीत गुप्ता ने बताया कि, ये ट्रेन फरवरी तक चलाई जाएगी. साथ ही इस ट्रेन का संचालन हर मंगलवार को किया जाएगा. किसानों की मांग पर इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में दो बार भी किया जा सकता है. वर्तमान में इस ट्रेन से प्याज को गुवाहाटी भेजा गया है. वहीं आने वाले दिनों में किसानों की अन्य उपज को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए रेलवे अलग-अलग किसानों के समूह से चर्चा कर तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग का मामला: सिरफिरे आशिक ने महिला आरक्षक को मारी गोली, खुद को भी किया शूट
किसानों को मिलेगा फायदा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि, यह खुशी का मौका है, जब किसान अपनी उपज देश के अलग-अलग हिस्सों में बेच पा रहे हैं. कई बार किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पाता है. ऐसे में किसानों को अपनी उपज सड़कों पर फेंकनी पड़ती है. अब जहां माल की मांग ज्यादा होगी, वहां किसान आसानी से अपना माल पहुंचा सकेगा. इससे किसान को सही दाम मिल सकेगा. रेल मंत्रालय ने किसानों को सुविधा देने के लिए ये कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें-11 माह में 22 बाघों की मौत, सीएम शिवराज अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
किसानों को किराए में मिलेगी 50 फीसदी छूट
रेल मंत्रालय ने किसानों की उपज को परिवहन कर एक जगह से दूसरी जगह तक भेजने की व्यवस्था की है. साथ ही इस विशेष योजना के तहत किसानों को एक और फायदा होगा, जिसमें उन्हें अपनी उपज के परिवहन में लगने वाले भाड़े का 50 फीसदी ही भुगतान करना होगा. 50 फीसदी राशि का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा.