ETV Bharat / state

Indore फ्लाईओवर के लिए फर्म ने जरूरत से ज्यादा 257 पेड़ काटे, IDA नाराज - फ्लाईओवर जरूरत से ज्यादा पेड़ काटे

इंदौर में बन रहे एक फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी ने जरूरत से ज्यादा पेड़ों को नष्ट कर दिया. इंदौर विकास प्राधिकरण ने इस पर आपत्ति जताई है.

Firm cuts 257 more trees than needed
फ्लाईओवर के लिए फर्म ने जरूरत से ज्यादा 257 पेड़ काटे
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:46 PM IST

फ्लाईओवर के लिए फर्म ने जरूरत से ज्यादा 257 पेड़ काटे

इंदौर (Agency, PTI)। इंदौर विकास प्राधिकरण ने 57 करोड़ रुपये के निर्माण के लिए 257 से अधिक पेड़ काटने पर एक निजी फर्म की खिंचाई की है. राज्य की वाणिज्यिक राजधानी में फ्लाईओवर ओवर बनाने के दौरान पेड़ों क बलि ली गई. शहर के खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए 1,320 पेड़ों को 15 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया जाना था और मुआवजे के रूप में 2,640 पौधे लगाए जाने थे.

आईडीए के चेयरपर्सन ने किया निरीक्षण: आईडीए के चेयरपर्सन जयपाल सिंह चावड़ा ने शुक्रवार को साइट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि निजी फर्म ने आगे बढ़कर चिह्नित पेड़ों के अलावा 257 पेड़ों को काट दिया है. आईडीए ने पूछा कि इसकी क्या जरूरत थी. आईडीए इन स्टंपों के ट्रांसलोकेशन के लिए निजी फर्म को पैसा नहीं देगा. आईडीए के चेयरपर्सन चावड़ा ने कहा, "हमने उन्हें एक बार में 10 पेड़ों को काटने और स्थानांतरित करने के वैज्ञानिक तरीके का पालन करने के लिए कहा था." इस क्षेत्र में छाया नहीं मिल पा रही है. यहां काम करने वाली एक मजदूर ने बताया कि अब जब यह बहुत गर्म और उमस भरा है तो कैसे यहां काम करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें..

सीएम शिवराज ने किया था शिलान्यास : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल नवंबर में फ्लाईओवर का शिलान्यास किया था. आईडीए के एक अधिकारी ने बताया कि इसे 18 महीने में पूरा किया जाना है. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेड़ों के महत्व को देखते हुए रोजाना एक पेड़ लगा रहे हैं. सीएम शिवराज और लोगों से भी पौधरोपण का आह्वान करते हैं. इसके बाद भी इस प्रकार पेड़ों की बलि देना बहुत दुखद है.

फ्लाईओवर के लिए फर्म ने जरूरत से ज्यादा 257 पेड़ काटे

इंदौर (Agency, PTI)। इंदौर विकास प्राधिकरण ने 57 करोड़ रुपये के निर्माण के लिए 257 से अधिक पेड़ काटने पर एक निजी फर्म की खिंचाई की है. राज्य की वाणिज्यिक राजधानी में फ्लाईओवर ओवर बनाने के दौरान पेड़ों क बलि ली गई. शहर के खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए 1,320 पेड़ों को 15 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया जाना था और मुआवजे के रूप में 2,640 पौधे लगाए जाने थे.

आईडीए के चेयरपर्सन ने किया निरीक्षण: आईडीए के चेयरपर्सन जयपाल सिंह चावड़ा ने शुक्रवार को साइट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि निजी फर्म ने आगे बढ़कर चिह्नित पेड़ों के अलावा 257 पेड़ों को काट दिया है. आईडीए ने पूछा कि इसकी क्या जरूरत थी. आईडीए इन स्टंपों के ट्रांसलोकेशन के लिए निजी फर्म को पैसा नहीं देगा. आईडीए के चेयरपर्सन चावड़ा ने कहा, "हमने उन्हें एक बार में 10 पेड़ों को काटने और स्थानांतरित करने के वैज्ञानिक तरीके का पालन करने के लिए कहा था." इस क्षेत्र में छाया नहीं मिल पा रही है. यहां काम करने वाली एक मजदूर ने बताया कि अब जब यह बहुत गर्म और उमस भरा है तो कैसे यहां काम करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें..

सीएम शिवराज ने किया था शिलान्यास : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल नवंबर में फ्लाईओवर का शिलान्यास किया था. आईडीए के एक अधिकारी ने बताया कि इसे 18 महीने में पूरा किया जाना है. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेड़ों के महत्व को देखते हुए रोजाना एक पेड़ लगा रहे हैं. सीएम शिवराज और लोगों से भी पौधरोपण का आह्वान करते हैं. इसके बाद भी इस प्रकार पेड़ों की बलि देना बहुत दुखद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.