ETV Bharat / state

MP Election 2022: BJP प्रत्याशी की मदद के लिए हर विधानसभा सीट पर विधि प्रकोष्ठ के 5 कार्यकर्ता रहेंगे तैनात - इंदौर में विधि प्रकोष्ठ के लिए प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने विधि प्रकोष्ठ की टीम को सक्रिय कर दिया है. इंदौर में विधि प्रकोष्ठ के लिए प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन बीजेपी कार्यालय पर किया गया. इसमें इंदौर व उज्जैन संभाग के कई अधिवक्ताओं ने शिरकत की. इस दौरान अधिवक्ताओं को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन दिया.

MP Election 2022
हर विधानसभा सीट पर विधि प्रकोष्ठ के 5 कार्यकर्ता रहेंगे तैनात
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 10:37 AM IST

इंदौर। विधासनभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को जिम्मेदारी दी जा रही है. इसी के तहत इंदौर और उज्जैन संभाग के विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम हुआ. इसमें दोनों संभागों के ढाई सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. प्रत्येक विधानसभा सीट पर पांच-पांच वकील बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में तैनात रहेंगे और वहां प्रत्याशी की मदद करेंगे.

आचार संहिता पर रखेंगे नजर : इस दौरान चुनाव आयोग को प्रतिदिन की किस तरह से शिकायत करना है और दूसरी पार्टी का प्रत्याशी किस तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है. इस पर भी निगरानी इन वकीलों द्वारा की जाएगी. बता दें कि भाजपा ने पूरी तैयारी की है कि पार्टी प्रत्याशी को चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े. क्योंकि कई बार देखने में आता है कि प्रत्याशी चुनाव में प्रचार प्रसार में बिजी हो जाता है और उसी दौरान वह नियमों का उल्लंघन कर देता है, जिसके चलते उनकी विभिन्न जगहों पर शिकायत कर दी जाती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रत्याशी को देंगे कानूनी जानकारी : चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी को किसी तरह की मुसीबत का सामना न करना पड़े, उसी के चलते हुए विधि प्रकोष्ठ ने प्रत्येक विधानसभा के लिए 5 एडवोकेट को तैयार किया है, जो प्रत्येक विधानसभा सीट में प्रत्याशी के साथ मौजूद रहेंगे. किसी भी नियम के उल्लंघन करने से पहले प्रत्याशी को जानकारी देंगे. प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ मनोज द्विवेदी ने इसकी जानकारी देते बताया कि सभी सदस्यों को चुनाव की बारीकियों को समझाया गया है. कानून के सभी पहलुओं की जानकारी देने की जिम्मेदारी अधिवक्ताओं की होगी.

इंदौर। विधासनभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को जिम्मेदारी दी जा रही है. इसी के तहत इंदौर और उज्जैन संभाग के विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम हुआ. इसमें दोनों संभागों के ढाई सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. प्रत्येक विधानसभा सीट पर पांच-पांच वकील बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में तैनात रहेंगे और वहां प्रत्याशी की मदद करेंगे.

आचार संहिता पर रखेंगे नजर : इस दौरान चुनाव आयोग को प्रतिदिन की किस तरह से शिकायत करना है और दूसरी पार्टी का प्रत्याशी किस तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है. इस पर भी निगरानी इन वकीलों द्वारा की जाएगी. बता दें कि भाजपा ने पूरी तैयारी की है कि पार्टी प्रत्याशी को चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े. क्योंकि कई बार देखने में आता है कि प्रत्याशी चुनाव में प्रचार प्रसार में बिजी हो जाता है और उसी दौरान वह नियमों का उल्लंघन कर देता है, जिसके चलते उनकी विभिन्न जगहों पर शिकायत कर दी जाती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रत्याशी को देंगे कानूनी जानकारी : चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी को किसी तरह की मुसीबत का सामना न करना पड़े, उसी के चलते हुए विधि प्रकोष्ठ ने प्रत्येक विधानसभा के लिए 5 एडवोकेट को तैयार किया है, जो प्रत्येक विधानसभा सीट में प्रत्याशी के साथ मौजूद रहेंगे. किसी भी नियम के उल्लंघन करने से पहले प्रत्याशी को जानकारी देंगे. प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ मनोज द्विवेदी ने इसकी जानकारी देते बताया कि सभी सदस्यों को चुनाव की बारीकियों को समझाया गया है. कानून के सभी पहलुओं की जानकारी देने की जिम्मेदारी अधिवक्ताओं की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.