इंदौर| कांग्रेस में जारी इस्तीफों के दौर के बीच आखिरकार मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के संकेत दे दिए हैं. वहीं, सरकार के विकास कार्यों पर उनका कहना है कि ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने आकाश विजयवर्गीय के कंधे पर बंदूक रखकर बीजेपी पर खूब फायरिंग की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कभी भी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इंदौर के रवीन्द्र नाट्यगृह में मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जल्द ही प्रदेश में नया प्रदेश अध्यक्ष बनेगा. कमलनाथ ने ये भी कहा कि कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी की इलेक्शन कमिश्नरी से है, इसलिए बीजेपी के ही मुकाबले इलेक्शन कमिश्नरी खड़ी की जाएगी.
कमलनाथ ने ये भी कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बदलाव जरूरी है. कमलनाथ ने विधायक आकाश विजयवर्गीय मामले में कहा कि बीजेपी की 15 साल से ये आदत रही है जो अब उजागर हो रही है.