ETV Bharat / state

Indore Instagram Reels बनाना युवक को पड़ा भारी, उज्जैन में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:33 AM IST

इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो और वीडियो डालने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. एक बरात में आरोपी ने चाकू लहराया था. चाकू के साथ डांस भी किया था. जैसे ही वीडियो सामने आया पुलिस घर तक पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Indore Instagram Reels
इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर। हथियारों के साथ फोटो और वीडियो डालने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार जुटी है. एक बारात में चाकू लहराकर एक युवक ने डांस किया था. जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर टीम ने चाकू लहराने वाले सुजल काले को पकड़ा. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से धारदार चाकू मिला. मामले में आरोपी की निशान देही पर कुछ और आरोपी को पकड़ने की बात कही जा रही है.

चुनावी रंजिश के चलते की फायरिंग: इसी तरह उज्जैन जिले से 25 किलोमीटर दूर कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम खेताखेड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक सेना के जवान ने 2 लोगों पर फायरिंग कर दी. जिसमें उपचार के दौरान एक की मौत हो गई. तो दूसरा घायल है. बताया जा रहा है कि, चुनावी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल कायथा थाना पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Indore Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर युवती से रेप, FIR दर्ज

खेताखेड़ी में खूनी संघर्ष: गांव में जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया, लेकिन में दोनों पक्षों के बीच आपस में राजीनामा हो गया था. मामले ने फिर तूल पकड़ लिया और इसके बाद बुधवार को शाम विजेंद्र सिंह राठौर व तिलक सिंह राठौर ग्राम खेताखेड़ी चौराहे पर खड़े थे. इस बीच राजेंद्र सिंह पवार जैसे ही वहां से निकला तो रंजिश के चलते राजेंद्र सिंह पर गोली चला दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कालू सिंह खेताखेड़ी पहुंचे तो उन पर भी गोली चला दी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और ग्रामीण और पुलिस की मदद से दोनों गंभीर घायल को उपचार के लिए देवास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. कालू सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंदौर। हथियारों के साथ फोटो और वीडियो डालने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार जुटी है. एक बारात में चाकू लहराकर एक युवक ने डांस किया था. जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर टीम ने चाकू लहराने वाले सुजल काले को पकड़ा. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से धारदार चाकू मिला. मामले में आरोपी की निशान देही पर कुछ और आरोपी को पकड़ने की बात कही जा रही है.

चुनावी रंजिश के चलते की फायरिंग: इसी तरह उज्जैन जिले से 25 किलोमीटर दूर कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम खेताखेड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक सेना के जवान ने 2 लोगों पर फायरिंग कर दी. जिसमें उपचार के दौरान एक की मौत हो गई. तो दूसरा घायल है. बताया जा रहा है कि, चुनावी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल कायथा थाना पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Indore Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर युवती से रेप, FIR दर्ज

खेताखेड़ी में खूनी संघर्ष: गांव में जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया, लेकिन में दोनों पक्षों के बीच आपस में राजीनामा हो गया था. मामले ने फिर तूल पकड़ लिया और इसके बाद बुधवार को शाम विजेंद्र सिंह राठौर व तिलक सिंह राठौर ग्राम खेताखेड़ी चौराहे पर खड़े थे. इस बीच राजेंद्र सिंह पवार जैसे ही वहां से निकला तो रंजिश के चलते राजेंद्र सिंह पर गोली चला दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कालू सिंह खेताखेड़ी पहुंचे तो उन पर भी गोली चला दी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और ग्रामीण और पुलिस की मदद से दोनों गंभीर घायल को उपचार के लिए देवास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. कालू सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.