इंदौर। देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड अपना असर दिखा रही है. ठंड के साथ कोहरा भी कहर बरपा रहा है. जिसके कारण रेल यातायात पर उसका खासा असर हो रहा है. उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है. जिसके चलते इस समय ट्रेनों का संचालन मुश्किल हो रहा है. कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की दर्जनों ट्रेनें प्रभावित है. जिनमें कई ट्रेनें पश्चिम रेल मंडल की हैं. इस ठंड और कोहरे के चलते मध्यप्रदेश में भी ट्रेनों की रफ्तार मंद पड़ गई है. उत्तर से आकर पश्चिम और दक्षिण की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेने देश के दिल यानी मध्यप्रदेश से ही होकर गुजरती हैं. (Speed of trains slowed down due to havoc of fog) (Dozens of trains running late)
कोहरे थामी ट्रेन के पहियों की रफ्तारः उत्तर भारत से आने वाली पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें कोहरे के कारण इस समय देरी से चल रही है. ट्रेनें कई-कई घंटे लेट चल रही हैं. कोहरे के दौरान ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा के लिहाज से काफी परेशानी हो रही है. हालांकि रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन के दौरान कोहरे में विजिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए फॉग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि ये नाकाफी साबित हो रहा है. अभी भी पश्चिम रेल मंडल से आने वाली और मध्यप्रदेश से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हो रही है. (Fog stopped speed of wheels of train)
धीमी गति से हो रहा है संचालनः रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार कोहरे के चलते उत्तर भारत व दिल्ली के क्षेत्र से संचालित होने वाली ट्रेनों पर खासा असर देखने को मिल रहा है. यहां से आने वाली ट्रेन 1 से लेकर 3 घंटे देरी से पहुंच रही हैं. वहीं पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें दो से तीन घंटे की देरी से चल रही है. इनमें दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब रूट वाली ट्रेनें प्रमुख हैं. इनमें से कई ट्रेनें ऐसी भी जो मध्यप्रदेश से गुजरकर दक्षिण जैसे हैदराबाद, बेंगलूर और चेन्नई के लिए गुजरती हैं. (Train running slowly)