ETV Bharat / state

मॉडिफाइड कार को पुलिस ने रोका, पूछताछ और समझाइश देकर चालकों को छोड़ा - पुलिस ने अनोखी मॉडिफाइड कार को पकड़ा

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने एक मॉडिफाइड कार को रोककर कार चालकों से पूछताछ की. कार को आर्मी की तरह मॉडिफाइड किया गया था, इसलिए पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की थी.

modified car stopped by indore police
मॉडिफाइड कार को पुलिस ने रोका
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 11:10 PM IST

इंदौर। इंदौर में मॉडिफाइड कार लेकर घूम रहे एक युवक-युवती को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. अजीब तरह की कार देखकर पुलिसकर्मियों को शंका हुई, तो पुलिस कर्मियों ने कार को रोक लिया. बाद में जब पुलिस ने युवक-युवती से पूछताछ कि तो पता चला की कार को मॉडिफाइड किया गया है. हालांकि पुलिस ने युवक-युवती को पूछताछ के बाद जाने दिया.

दरअसल तेजाजी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि बायपास पर गुजरते समय उनसे कार मिली थी. कार को लेक शक होने पर युवक-युवती से पूछताछ की गई थी. हालांकि दोनों से सामान्य पूछताछ के बाद उन्हे जाने दिया गया.

टीआई आरडी कानवा ने बताया कि कार को आर्मी की कार की तरह बनवाया गया था, उसमें स्टार भी लगाए गए थे. कार पर मुंबई की एडवेंचर फोर्स लिखा हुआ था. कार के आगे लाल और काली कलर की बत्तियां भी लगी थी. कार दूर से देखने पर मिलट्री कार की तरह लग रही थी. इस कारण कार को रोका गया था. बाद में युवक और युवती को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.

टीआई कानवा के मुताबिक युवक युवती एडवेंचर से जुड़े है और जंगल कैम्प लगाते है। पुलिस ने बकायदा उनकी तस्दीक भी की और ये पाया कि वो जंगल मे कैम्प लगाते है. इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को समझाइश देकर जाने दिया. पुलिस ने दोनों को कार में परिवर्तन करवाने की सलाह दी. दोनों ने पुलिस से कार में बदलाव करवाने का वादा किया. इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

मॉडिफाइड कार को पुलिस ने रोका

व्यापम घोटाला: PMT 2012 मामले में CBI ने 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की, पूरक चालान में 13 नए आरोपी बनाए गए

पुलिस की कार्रवाई के बाद कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. लोगों के सवाल है कि क्या एडवेंचर के शौकिन लोगों को आर्मी के नियमों से खिलवाड़ करने का हक है. क्या एडवेंचर और सफारी के शौकिन लोग आरटीओ, पुलिस और आर्मी के नियमों को धता बता सकते हैं.

इंदौर। इंदौर में मॉडिफाइड कार लेकर घूम रहे एक युवक-युवती को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. अजीब तरह की कार देखकर पुलिसकर्मियों को शंका हुई, तो पुलिस कर्मियों ने कार को रोक लिया. बाद में जब पुलिस ने युवक-युवती से पूछताछ कि तो पता चला की कार को मॉडिफाइड किया गया है. हालांकि पुलिस ने युवक-युवती को पूछताछ के बाद जाने दिया.

दरअसल तेजाजी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि बायपास पर गुजरते समय उनसे कार मिली थी. कार को लेक शक होने पर युवक-युवती से पूछताछ की गई थी. हालांकि दोनों से सामान्य पूछताछ के बाद उन्हे जाने दिया गया.

टीआई आरडी कानवा ने बताया कि कार को आर्मी की कार की तरह बनवाया गया था, उसमें स्टार भी लगाए गए थे. कार पर मुंबई की एडवेंचर फोर्स लिखा हुआ था. कार के आगे लाल और काली कलर की बत्तियां भी लगी थी. कार दूर से देखने पर मिलट्री कार की तरह लग रही थी. इस कारण कार को रोका गया था. बाद में युवक और युवती को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.

टीआई कानवा के मुताबिक युवक युवती एडवेंचर से जुड़े है और जंगल कैम्प लगाते है। पुलिस ने बकायदा उनकी तस्दीक भी की और ये पाया कि वो जंगल मे कैम्प लगाते है. इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को समझाइश देकर जाने दिया. पुलिस ने दोनों को कार में परिवर्तन करवाने की सलाह दी. दोनों ने पुलिस से कार में बदलाव करवाने का वादा किया. इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

मॉडिफाइड कार को पुलिस ने रोका

व्यापम घोटाला: PMT 2012 मामले में CBI ने 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की, पूरक चालान में 13 नए आरोपी बनाए गए

पुलिस की कार्रवाई के बाद कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. लोगों के सवाल है कि क्या एडवेंचर के शौकिन लोगों को आर्मी के नियमों से खिलवाड़ करने का हक है. क्या एडवेंचर और सफारी के शौकिन लोग आरटीओ, पुलिस और आर्मी के नियमों को धता बता सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.