इंदौर। शहर के होलकर साइंस कॉलेज में छात्रों के साथ- साथ प्रोफेसर्स के भी मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. कॉलेज परिसर और कक्षाओं में छात्रों के साथ-साथ प्राध्यापकों द्वारा भी मोबाइल का उपयोग नहीं किया जाता है. कॉलेज के प्राचार्य ने परिसर में मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ये पहला ऐसा महाविद्यालय है, जहां मोबाइल के उपयोग पर रोक लगाई गई है. परिसर में प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल का उपयोग करते पाए जाने पर सजा भी निर्धारित की गई है. प्राचार्य सुरेश सिलावट के अनुसार महाविद्यालय में छात्रों के बीच आपसी माहौल और उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ये निर्णय लिया गया है.
प्राचार्य सुरेश सिलावट का कहना है कि वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया पर अधिक समय बिता रहे हैं. जिसके चलते अपने माता- पिता के साथ- साथ समाज से भी दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में यह पहल छात्रों को समाज, परिवार और करियर के प्रति जागरूक करेगी, ताकि बच्चे कुछ समय के लिए मोबाइल से दूर रहकर आपस में एक दूसरे से संवाद करें और सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहें.