ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा के पक्ष में बोले विधायक संजय शुक्ला, 'आश्रम की एक भी ईंट हिली तो निगम की ईंट हिला देंगे' - CM Shivraj

नगर निगम के द्वारा कंप्यूटर बाबा के आश्रम की नपती को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है. कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी और अंबिकापुरी में जो आश्रम मौजूद है, उसकी नपती को लेकर नोटिस निगम के द्वारा दिया गया है. वहीं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मोर्चा संभालते हुए कंप्यूटर बाबा का पक्ष लिया है.

विधायक संजय शुक्ला
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 4:33 PM IST

इंदौर। कंप्यूटर बाबा पिछले काफी दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार को घेरने के लिए पूरे प्रदेश में लोकतंत्र की रक्षा को लेकर रैली निकाल रहे हैं. कंप्यूटर बाबा के रुख को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने के लिए शिवराज सरकार ने उनके आश्रम की नपती का फरमान निगम को दिया और निगम ने भी उनके आश्रमों की नपती के लिए एक नोटिस निकाल दिया. वहीं जैसे ही नोटिस की बात सामने आई कंप्यूटर बाबा के पक्ष में विधायक संजय शुक्ला खड़े नजर आए और उन्होंने निगम को चेतावनी दी कि यदि कंप्यूटर बाबा के आश्रम की एक भी ईंट हिली तो निगम की ईंट हिला देंगे.

कंप्यूटर बाबा के पक्ष में बोले विधायक संजय शुक्ला

विधायक संजय शुक्ला ने निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कंप्यूटर बाबा के आश्रम की एक भी ईंट हिलती है, तो निगम की ईंट से ईंट हिला देंगे. वहीं संजय शुक्ला ने इस पूरे घटनाक्रम को द्वेष पूर्ण बताया है. उनका कहना था कि जिस तरह से कम्प्यूटर बाबा पूरे प्रदेश में लोकतंत्र बचाव को लेकर रैली निकाल रहे हैं. उससे सीएम शिवराज सिंह सहित उनकी सरकार बौखला गई है और यह उसी का नतीजा है.

विधायक संजय शुक्ला ने यह भी कहा कि जहां एक तरफ केंद्र सरकार राम मंदिर बनाकर संतों को उपकृत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कंप्यूटर बाबा के आश्रम की नपती करवाकर संत समाज का अपमान करवा रहे हैं और संत समाज का अपमान किसी भी तरीके से कांग्रेस नहीं होने देगी. पूरी कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है.

फिलहाल प्रदेश की बीजेपी सरकार को लेकर जिस तरह से कंप्यूटर बाबा ने मोर्चा खोल रखा है. उसी का नतीजा है कि आज इंदौर नगर निगम के द्वारा उनको नोटिस जारी कर दिया गया है. वहीं आगे भी इसी तरह से घटनाक्रम चालू रहा तो निश्चित तौर पर इसके कई तरह के परिणाम देखने में सामने आ सकते हैं.

इंदौर। कंप्यूटर बाबा पिछले काफी दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार को घेरने के लिए पूरे प्रदेश में लोकतंत्र की रक्षा को लेकर रैली निकाल रहे हैं. कंप्यूटर बाबा के रुख को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने के लिए शिवराज सरकार ने उनके आश्रम की नपती का फरमान निगम को दिया और निगम ने भी उनके आश्रमों की नपती के लिए एक नोटिस निकाल दिया. वहीं जैसे ही नोटिस की बात सामने आई कंप्यूटर बाबा के पक्ष में विधायक संजय शुक्ला खड़े नजर आए और उन्होंने निगम को चेतावनी दी कि यदि कंप्यूटर बाबा के आश्रम की एक भी ईंट हिली तो निगम की ईंट हिला देंगे.

कंप्यूटर बाबा के पक्ष में बोले विधायक संजय शुक्ला

विधायक संजय शुक्ला ने निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कंप्यूटर बाबा के आश्रम की एक भी ईंट हिलती है, तो निगम की ईंट से ईंट हिला देंगे. वहीं संजय शुक्ला ने इस पूरे घटनाक्रम को द्वेष पूर्ण बताया है. उनका कहना था कि जिस तरह से कम्प्यूटर बाबा पूरे प्रदेश में लोकतंत्र बचाव को लेकर रैली निकाल रहे हैं. उससे सीएम शिवराज सिंह सहित उनकी सरकार बौखला गई है और यह उसी का नतीजा है.

विधायक संजय शुक्ला ने यह भी कहा कि जहां एक तरफ केंद्र सरकार राम मंदिर बनाकर संतों को उपकृत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कंप्यूटर बाबा के आश्रम की नपती करवाकर संत समाज का अपमान करवा रहे हैं और संत समाज का अपमान किसी भी तरीके से कांग्रेस नहीं होने देगी. पूरी कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है.

फिलहाल प्रदेश की बीजेपी सरकार को लेकर जिस तरह से कंप्यूटर बाबा ने मोर्चा खोल रखा है. उसी का नतीजा है कि आज इंदौर नगर निगम के द्वारा उनको नोटिस जारी कर दिया गया है. वहीं आगे भी इसी तरह से घटनाक्रम चालू रहा तो निश्चित तौर पर इसके कई तरह के परिणाम देखने में सामने आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.