इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक के साथ पुलिसकर्मियों ने बर्बरता से पिटाई कर दी. इस पूरे मामले में जहां एसपी ने पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, तो वहीं अब विधायक संजय शुक्ला ऑटो चालक के घर पर पहुंचे. वे पिटाई करने वाले दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे है.
विधायक संजय शुक्ला ऑटो चालक कृष्णा गुर्जर के घर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज शहर में नगर निगम और पुलिसकर्मियों के द्वारा बर्बरता की जा रही है. मास्क नहीं लगाने पर विभाग द्वारा लगातार आम जनता के साथ बदसलूकी की जा रही है. जहां इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है. अब नगर निगम और पुलिसकर्मियों की पिटाई के कारण नंबर-01 बना हुआ है.
विधायक संजय शुक्ला ने मांग की है कि शहर में जिस तरह के हालात निर्मित हुए हैं. उसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री को जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर देना चाहिए.
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के भतीजे ने किया हर्ष फायर, वीडियो वायरल
पूरे परिवार को पीटा
संजय शुक्ला जब ऑटो चालक के परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे, तो ऑटो चालक ने विधायक को पुलिसकर्मियों द्वारा की गई बर्बरता की जानकारी दी. पुलिसकर्मियों ने हद तो तब पार कर दी, जब उन्होंने ऑटो चालक के परिवारवालों को भी नहीं छोड़ा.
प्रदर्शन की दी चेतावनी
विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि जिस तरह से इंदौर में शर्मनाक घटना सामने आई है. उसको देखते हुए वह जल्द ही प्रदर्शन करेंगे. दोनों ही पुलिसकर्मियों को जब तक बर्खास्त नहीं किया जाएगा, पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री को भी शिकायत की जाएगी.