इंदौर। शहर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पलासिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार गाड़ी ने विधायक के बेटे की कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद पूरे मामले की शिकायत पलासिया थाना पर की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पलासिया थाने पर मांधाता विधायक नारायण पटेल के बेटे प्रीतम पटेल ने पुलिस से शिकायत की है. प्रीतम ने बताया कि उनकी कार गीता भवन चौराहे पर मौजूद एक सिग्नल पर खड़ी थी. इस दौरान पीछे से एक कार आई जिसमें एक युवक और युवती थे. उन्होंने टक्कर मार दी. टक्कर काफी तेज थी. जैसे ही युवक और युवती ने कार को टक्कर मारीआगे खड़ी कार में उनकी कार घुस गई.
दादा को डिस्चार्ज करवा कर ले जा रहे थे घर
विधायक नारायण पटेल के बेटे प्रीतम पटेल ने बताया कि उनके दादा का इलाज इंदौर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था. वे डिस्चार्ज करवा कर अपने दादा को कार के जरिए खंडवा ले जा रहे थे. इस दौरान जब वह गीता भवन चौराहे पर पहुंचे तो पीछे से आई कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
डंपर ने मारी टक्कर से पुत्री की मौत, पिता गंभीर
इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन अगर कार छोटी होती तो निश्चित तौर पर एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था, क्योंकि युवक और युवती की गाड़ी काफी रफ्तार में थी. संभवत वह नशे में भी थे. फिलहाल पुलिस ने विधायक के बेटे की शिकायत पर टक्कर मारने वाली गाड़ी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.