इदौर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (minister praduman singh tomar indore visit) एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने पोलो ग्राउंड स्थित मुख्यालय पर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक भी की. बैठक में मंत्री ने पश्चिम क्षेत्र में सप्लाई को लेकर अधिकारियों को विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश भी दिए. शराब नीति को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को खुद जागरूक होना पड़ेगा.
बिल जमा करने पर मिलेगी छूट
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बढ़े हुए बिजली बिल (minister praduman singh tomar meeting for electricity bill) को लेकर कहा कि जो भी बिल आ रहे हैं, वह पुराने बिल हैं. इन्हें कोरोना काल में फ्रिज किया गया था. उस पर एकमुश्त जमा करने पर 40 परसेंट की छूट दी जा रही है.
शराब नीति को लेकर बोले मंत्री
शराब नीति के सवाल पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (minister praduman singh tomar on liquor ban in mp) ने कहा कि प्रदेश सरकार में जो नीति बनाई है. वह काफी अच्छी नीति है. वहीं लोगों को भी शराबबंदी को लेकर जागरूक होना पड़ेगा. लोगों को शराब पीना बंद कर देना चाहिए. मंत्री ने कहा कि शराब नीति में एक भी नई दुकान नहीं खोली जा रही है. वहीं सांसद उमा भारती के लठ्ठ आंदोलन वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा है.
आईपीडीएस योजना में घोटाले को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. घोटाले में जिन अधिकारियों के भष्ट्राचार में लिप्त होने की शंका थी, उन्हें वहां से हटा भी दिया गया है. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं इंदौर को मामले को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जांच करवाई जाएगी. दोषी पर कार्रवाई होगी.