इंदौर। शहर के लिए बड़े दिनों बाद एक राहत भरी खबर आई है शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को टेस्ट किए गए 1058 सैंपल में से मात्र 6 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. यह शहर के लिए राहत भरी खबर इसलिए भी है क्योंकि पिछले दिनों लगातार आ रही रिपोर्ट में पॉजिटिव सैम्पल की संख्या 50 के आसपास ही रह रही थी इन मरीजों को मिलाकर अब इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4069 तक पहुंच चुकी है.
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4069 हो चुकी है. रविवार को टेस्ट किए गए 1058 सैंपल में से 6 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 1006 सैंपल्स नेगेटिव प्राप्त हुए हैं. वहीं इंदौर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 174 तक जा पहुंचा है. हालांकि अब इंदौर में मात्र 989 ही कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मरीज हैं, 2906 मरीज स्वस्थ होने पर अभी तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
इंदौर शहर में रविवार तक 60213 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, रविवार को भी 1758 सैंपल मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हुए हैं, हालांकि जिस तरह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है उससे शहर में कोरोना संक्रमण कम होने को लेकर एक उम्मीद जाग रही है.
इंदौर शहर मध्य प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित मरीजों वाला शहर है शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण प्रशासन भी लगातार चिंतित है हालांकि जिले में उपचाररत 989 मरीजों में से भी कुछ मरीज जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटने वाले हैं.