इंदौर। महू में आदिवासी युवती और पुलिस फायरिंग में युवक की मौत पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस के विधायक दल के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ गोलीकांड का शिकार हुए आदिवासी युवक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ''मंदसौर के किसानों पर गोलीबारी की बात करें तो सरकार के पास पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है. आदिवासी युवक की हत्या के बाद उसके माता-पिता पर ही FIR दर्ज कर ली, ताकि सरकार के खिलाफ उनका मुंह बंद रहे. यही भाजपा की राजनीति है, दबाना, छुपाना और गुमराह करना''.
मृतक के परिजनों से मिले कमलनाथ: जानकारी के अनुसार, कमलनाथ महू के ग्राम माधवपुरा पहुंचे. जहां पुलिस की गोलीबारी का शिकार हुए भेरूलाल के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा ''शिवराज सरकार द्वारा सरल साधारण इंसान को गोली मारी गई जो वहां खड़ा होकर घटना को देख रहा था. मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी के बाद यदि अन्याय की बात करें तो सरकार के पास पुलिस प्रशासन और पैसा बचा है. यह बहुत दुखद बात है कि दबाव बनाने के लिए भेरूलाल के पिता पर FIR दर्ज कर ली गई.''
पीड़ित परिवार की सुरक्षा करेगी कांग्रेस: मुआवजे के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ''4 बच्चों का जो परिवार बचा है हमने उसके लिए मुआवजे की मांग की है. लेकिन क्या 10 लाख में इस परिवार का जिंदगी भर का गुजारा हो जाएगा''. उन्होंने कहा ''22 साल का नौजवान अपने परिवार का सहारा था. आज वह भी नहीं रहा. मैंने परिवार को आश्वासन दिया है कि हम उनकी पूरी रक्षा करेंगे उनकी लड़ाई लड़ेंगे''.
Also Read: महू गोलीकांड से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें |
...तो क्या शिवराज की गोली से हुई मौत: भेरूलाल के पिता मदनलाल को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भाजपा कार्यकर्ता बताए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ''यह लोग हर बात में गुमराह करो की राजनीति करते हैं. अब चुनाव आ रहे हैं तो इस तरह की बातें करेंगे''. भेरूलाल की मृत्यु पुलिस की गोली से नहीं होने के सवाल पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि ''भेरूलाल की मृत्यु पुलिस की गोली से नहीं हुई तो क्या शिवराज की गोली से हुई है''.