इंदौर। देशभर में नगरीय निकायों के साथ करीब 62 सैन्य छावनी कैंटोनमेंट बोर्ड हैं, जिसमें प्रमुख कैंटोनमेंट बोर्ड में महू भी शामिल है. महू शहर सैन्य छावनी के रूप में देश भर में पहचाना जाता है. यहां कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा प्रशासनिक कार्य संचालित किया जाता है. सैन्य क्षेत्र के साथ-साथ सिविल क्षेत्र में भी कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा विकास कार्य किए जाते हैं.
महू कैंटोनमेंट बोर्ड में अध्यक्ष तो सेना का होता है, लेकिन उपाध्यक्ष और पार्षद आम जनता द्वारा चुने जाते हैं. महू देशभर में अपनी ही पहचान रखता है. बता दें कि मिलिट्री हेड क्वार्टर ऑफ वार का छोटा नाम ही महू (MHOW) है. कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा किए जाने वाले कामों को लेकर भी महू की अलग पहचान है. बीते साल महू कैंटोनमेंट बोर्ड ने सिविल क्षेत्र में किए गए जल संरक्षण कार्य को लेकर शासन ने सम्मानित भी किया गया था.
कैंटोनमेंट बोर्ड ने विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कराना और पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण किए जाने का कार्य शामिल है. वहीं एक और जहां इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है, इसी को देखते हुए महू में भी छावनी परिषद ने लगातार स्वच्छता को लेकर विशेष काम किए जा रहे हैं.
कैंटोनमेंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष रचना विजयवर्गीय का कहना है, 'कैंटोनमेंट बोर्ड लगातार आम जनों को सुविधा प्रदान करता आ रहा है.विशेष तौर पर जल संवर्धन के लिए कार्य किए जा रहे हैं, निर्धारित समय में सड़कों के रख-रखाव और निर्माण का कार्य किया जाता है. बारिश को देखते हुए भी विशेष एहतियातन काम किए जा रहे हैं, जिनमें आसपास के नालों की साफ सफाई के साथ ही जल निकासी के स्त्रोत को भी साफ किया जा रहा है. कैंटोनमेंट बोर्ड आम जनों को सुविधा देने के लिए हमेशा से ही काम करती रही है, आने वाले दिनों में भी शहर के विकास के लिए कई योजनाएं तैयार की गई हैं.'