ETV Bharat / state

चोरी और डकैती की घटना को रोकने के लिए बैठक आयोजित - डीआरपी लाइन

चोरी और डकैती की वारदातों को रोकने के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसमें रहवासी संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्या डीआईजी के सामने रखी.

meeting-held
बैठक आयोजित
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:06 AM IST

इंदौर। शहर में लगातार चोरी और डकैती के मामले सामने आ रहे है. बढ़ती चोरी और डकैती के मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने रहवासी संघ के साथ बैठक कर विभिन्न तरह के सुझाव मांगे. इस दौरान कई तरह की शिकायत रहवासी संघ के पदाधिकारियों ने की.

इसी कड़ी में एक बैठक का आयोजन डीआरपी लाइन में किया गया. इस बैठक में शहर के जितने भी रहवासी संघ थे, उनके पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. बैठक में डीआईजी सहित पूर्व और पश्चिम के एसपी भी मौजूद थे. इस दौरान पदाधिकारियों ने कई तरह की थानों से संबंधित शिकायतें आला अधिकारियों तक पहुंचाई. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने रहवासी संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जो भी शिकायतें हैं, उनका जल्दी निराकरण किया जाएगा.

थानों पर सुनवाई नहीं होने के लगाए आरोप
डीआईजी ने जिस तरह से रहवासी संघ की बैठक का आयोजन किया. उसमें कई रहवासी संघ ने संबंधित थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि जब भी थाने पर चोरी और डकैती की शिकायत लेकर जाओ, तो सुनवाई नहीं होती है.

व्यापारी का यह कहना है
मीटिंग में एक बुजुर्ग व्यापारी भी पहुंचे थे. उन्होंने डीआईजी से गुहार लगाई कि उनके घर और उनके घर के सामने एक चोरी की वारदात हुई थी. घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए. जब वह पूरे मामले की शिकायत लेकर संबंधित थाने पर गए, तो वहां पर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.

डीआईजी ने क्या कहा ?
रहवासी संघ के साथ बैठक करने के बाद डीआईजी ने कहा कि जिस तरह से रहवासी संघ के साथ बैठक का दौर शुरू हुआ है. उन पर आने वाले दिनों पर अमल किया जाएगा.

इंदौर। शहर में लगातार चोरी और डकैती के मामले सामने आ रहे है. बढ़ती चोरी और डकैती के मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने रहवासी संघ के साथ बैठक कर विभिन्न तरह के सुझाव मांगे. इस दौरान कई तरह की शिकायत रहवासी संघ के पदाधिकारियों ने की.

इसी कड़ी में एक बैठक का आयोजन डीआरपी लाइन में किया गया. इस बैठक में शहर के जितने भी रहवासी संघ थे, उनके पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. बैठक में डीआईजी सहित पूर्व और पश्चिम के एसपी भी मौजूद थे. इस दौरान पदाधिकारियों ने कई तरह की थानों से संबंधित शिकायतें आला अधिकारियों तक पहुंचाई. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने रहवासी संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जो भी शिकायतें हैं, उनका जल्दी निराकरण किया जाएगा.

थानों पर सुनवाई नहीं होने के लगाए आरोप
डीआईजी ने जिस तरह से रहवासी संघ की बैठक का आयोजन किया. उसमें कई रहवासी संघ ने संबंधित थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि जब भी थाने पर चोरी और डकैती की शिकायत लेकर जाओ, तो सुनवाई नहीं होती है.

व्यापारी का यह कहना है
मीटिंग में एक बुजुर्ग व्यापारी भी पहुंचे थे. उन्होंने डीआईजी से गुहार लगाई कि उनके घर और उनके घर के सामने एक चोरी की वारदात हुई थी. घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए. जब वह पूरे मामले की शिकायत लेकर संबंधित थाने पर गए, तो वहां पर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.

डीआईजी ने क्या कहा ?
रहवासी संघ के साथ बैठक करने के बाद डीआईजी ने कहा कि जिस तरह से रहवासी संघ के साथ बैठक का दौर शुरू हुआ है. उन पर आने वाले दिनों पर अमल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.