ETV Bharat / state

DAVV में जल्द होंगी मेडिकल विभाग की शेष परीक्षाएं, पूर्व में आयोजित परीक्षा परिणाम भी होंगे जारी - Medical Department remaining examinations

जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से एक बार फिर छात्रों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसके बाद छात्र परेशान हैं. वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी ने कहा कि जल्द ही शेष परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, साथ ही परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.

DAVV
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 10:06 AM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसका कई क्षेत्रों पर खासा प्रभाव पड़ा है. सबसे ज्यादा असर शिक्षा जगत पर रहा है, लॉकडाउन के चलते प्रदेश में उच्च शिक्षा की सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था, जिसमें मेडिकल विभाग की परीक्षाएं भी शामिल हैं. मेडिकल विभाग के छात्र लगातार लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

जल्द होंगी शेष परीक्षाएं

शहर के मेडिकल विभाग में पढ़ाई करने वाले छात्र लगातार अपनी परीक्षा और परिणाम को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं, पहले भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल विभाग के छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया गया था, वहीं छात्रों की परेशानियों के बाद जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से एक बार फिर छात्रों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है. 2 विश्वविद्यालयों के बीच छात्र लगातार परेशान हो रहे हैं, साथ ही अपनी परेशानियों को लेकर लगातार छात्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़े-ओपन बुक परीक्षा के दौरान एसआईएस से छात्रों को दी जाएगी जानकारी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी के अनुसार उनके पूर्व मेडिकल विभाग के कुछ विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जानी थी, जिसे लॉकडाउन के चलते निरस्त कर दिया गया था, लेकिन अब जल्द ही परीक्षाओं को आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है. वर्तमान में जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम रुके हैं उनमें महाविद्यालय द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा के परिणाम नहीं भेजने के कारण देरी हो रही है.

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसका कई क्षेत्रों पर खासा प्रभाव पड़ा है. सबसे ज्यादा असर शिक्षा जगत पर रहा है, लॉकडाउन के चलते प्रदेश में उच्च शिक्षा की सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था, जिसमें मेडिकल विभाग की परीक्षाएं भी शामिल हैं. मेडिकल विभाग के छात्र लगातार लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

जल्द होंगी शेष परीक्षाएं

शहर के मेडिकल विभाग में पढ़ाई करने वाले छात्र लगातार अपनी परीक्षा और परिणाम को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं, पहले भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल विभाग के छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया गया था, वहीं छात्रों की परेशानियों के बाद जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से एक बार फिर छात्रों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है. 2 विश्वविद्यालयों के बीच छात्र लगातार परेशान हो रहे हैं, साथ ही अपनी परेशानियों को लेकर लगातार छात्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़े-ओपन बुक परीक्षा के दौरान एसआईएस से छात्रों को दी जाएगी जानकारी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी के अनुसार उनके पूर्व मेडिकल विभाग के कुछ विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जानी थी, जिसे लॉकडाउन के चलते निरस्त कर दिया गया था, लेकिन अब जल्द ही परीक्षाओं को आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है. वर्तमान में जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम रुके हैं उनमें महाविद्यालय द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा के परिणाम नहीं भेजने के कारण देरी हो रही है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.