इंदौर। भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार देश भर में एक साथ रेलों का संचालन बंद हुआ है. कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था, हालांकि अनलॉक वन के दौरान देश के कुछ हिस्सों में ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था लेकिन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से अब तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है और स्टेशल खाली पड़े हैं, ट्रेनों का संचालन नहीं होने से रेलवे प्रबंधन द्वारा स्टेशन पर कई काम किए जा रहे हैं.
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशनों में शामिल इंदौर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है. ट्रेनों का संचालन नहीं होने से इस समय रेलवे द्वारा स्टेशन व प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य में किया जा रहा है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन पर पटरियों के रखरखाव के साथ-साथ प्लेटफार्म व स्टेशन पर कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान में ट्रेनों का संचालन नहीं होने से निर्माण कार्यों में सुविधा हो रही है जैसे ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा यात्रियों को इन निर्माण कार्यों से सुविधा भी होगी.