इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव के पास से एस सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज का जिक्र है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
युवक पर 3 लाख रुपये का कर्ज बताया जा रहा है. मृतक राजा चौधरी ने अशोक चौधरी से ये पैसे लिए और इसे चुका नहीं पाया. अशोक चौधरी बार-बार मृतक पर पैसे देने का दवाब बना रहा था. इसी से परेशान होकर मृतक ने फांसी लगा ली और एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें अशोक के नाम का जिक्र किया गया है. मृतक के परिजनों ने थाने में पुलिस पर सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हंगामा कर दिया.