इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में नकली पुलिसकर्मी बनकर एक युवक ने 2 किसानों को निशाना बनाया और उनके पास रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया. घटना सामने आने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
भाटखेड़ी हाईवे पर इंदौर से जा रहे 2 किसानों को नकली पुलिस बन एक युवक ने रोका और उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान नकली पुलिसकर्मी बने युवक ने किसानों के तकरीबन एक लाख रुपये अपने पास रख लिए और जांच की बात कहने लगा. इसी दौरान थाने चलने की बात पर नकली पुलिसकर्मी उनके एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया. वहीं फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत किशनगंज थाने में की है.
फरियादियों का कहना है कि वह इंदौर में अपनी फसल बेचकर वापस अपने गांव धामनोद की ओर जा रहे थे. इसी दौरान भाटखेड़ी हाईवे पर नकली पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और जांच पड़ताल की. इस दौरान वह जो फसल इंदौर की मंडी में बेच कर आए थे उसके एक लाख लेकर फरार हो गया. फिलहाल आला अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं आसपास के टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.
फिलहाल घटना सामने आने के बाद इंदौर पुलिस अलर्ट है. वहीं आसपास के जिलों की भी पुलिस पूरे मामले में सख्ती से जांच पड़ताल कर रही है.