इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी के प्रसिद्ध प्राचीनतम शनि मंदिर के महंत पंडित ओम प्रकाश तिवारी का आज निधन हो गया. शनि मंदिर के महंत ख्यात फोटोग्राफर थे. साथ ही श्री शनैश्चर जयंती संगीत समारोह के सूत्रधार भी थे.
शनि मंदिर के महंत पंडित ओम प्रकाश तिवारी का आज आकस्मिक निधन हो गया है. मंहत के परिजनों के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण महंत तिवारी का निधन मंगलवार अलसुबह हुआ है.
बता दें, महंत पंडित ओमप्रकाश तिवारी क्षेत्र में शनि जयंती के जनक के रूप में जाने जाते हैं. साथ ही साथ पंडित तिवारी द्वारा शास्त्रीय संगीत के कई आयोजन क्षेत्र में कराए गए थे. पंडित द्वारा कराए जाने वाले आयोजनों का लोग बेसब्री से इंतजार करते थे. वहीं महंत तिवारी प्रख्यात फोटोग्राफर के रूप में भी शुमार थे. इनके द्वारा फोटोग्राफ विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होते थे.
इंदौर शहर के सांस्कृतिक संगीत जगत में पंडित जी का महत्वपूर्ण योगदान था. शनि जयंती के मौके पर कराए जाने वाले आयोजन में देशभर के शास्त्रीय संगीत के कलाकार शामिल होते थे और हर साल इस आयोजन का इंतजार करते थे.
ये भी पढ़ें- विधायक गोवर्धन दांगी को कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि, इलाज में लापरवाही को बताया मौत की वजह
महंत ओमप्रकाश तिवारी के रिश्तेदार कृष्णकांत तिवारी का कहना है कि महंत जी का जाना एक अपूर्ण क्षति है. महंत जी सामाजिक कार्य से जुड़े रहते थे और परोपकारी स्वभाव के धनी थे. पंडित जी ने जूनी इंदौर शानी मंदिर को देशभर में एक अलग पहचान दिलाई थी.