इंदौर। शहर के पीटीसी ग्राउंड में राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ने तीन दिवसीय मध्यप्रदेश पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. जिसमें करीब 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और अपने हाथ आजमाए. प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड ,थर्ड स्थान पर आने वाले पुलिसकर्मियों को मंत्री बाला बच्चन ने सम्मानित कर मेडल और प्रमाणपत्र दिए. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया.
बता दें ये शूटिंग प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में पुलिस बल के अलावा एसटीएफ,सीआईडी समेत अन्य इकाइयां भी शामिल हैं. इस दौरान पुलिस फोर्स को संबोधित करते हुए मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि, पहले ये प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की जाती है. बीते दो सालों से इसका आयोजन इंदौर में किया जा रहा है. उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले तमाम प्रतियोगियों को बधाई दी.