इंदौर। शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए कई चौराहों की रोटरी को छोटा किया जा रहा है, इंदौर के बंगाली चौराहे पर भी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, इसके लिए नगर निगम ने कांग्रेस सहित बीजेपी के नेताओं से भी बातचीत की और जल्द ही प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट कर चौराहे की रोटरी छोटी की जाएगी. बंगाली चौराहे पर एक ब्रिज भी बनाया जा रहा है, जोकि प्रतिमा के ठीक ऊपर से निकल रहा था.
इस प्रतिमा का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री ने किया था. प्रतिमा को शिफ्ट करने के लिए नगर निगम ने पूरी योजना बना ली है. माधवराव सिंधिया के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर इंदौर की इसी प्रतिमा के पास मंत्री तुलसी सिलावट कार्यक्रम आयोजित कराते हैं, सिंधिया की प्रतिमा को शिफ्ट करने के लिए खुद तुलसी सिलावट ने भी अपनी राय दी थी और जल्द ही प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट कर वहां एक गार्डन भी बनाए जाने की बात कही थी.
इस प्रतिमा के ऊपर से ब्रिज भी बनाया जा रहा है, इस कारण भी प्रतिमा को शिफ्ट करना जरूरी है, शुरुआती दौर में नगर निगम के लिए सिंधिया समर्थकों से बातचीत करना जरूरी था. नगर निगम शहर की कई रोटरी को छोटा कर रहा है, जिससे चौराहों पर यातायात को सुगम किया जा सके.