इंदौर। ऊषागंज छावनी में लोकायुक्त पुलिस ने सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी कोमल बाली के तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. छापे में अब तक दो मकान एक फॉर्म हाउस, 49 हजार रुपए कैश और करीब 2 किलो सोना सहित कई लग्जरी गाड़ियां मिला है.
35 अधिकारियों की टीम सुबह से छापामार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को महिला अधिकारी के घर से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. जिसका मूल्यांकन लोकायुक्त पुलिस द्वारा किया जा रहा है. सहायक वाणिज्य कर अधिकारी कोमल बाली 2006 से विभाग में पदस्थ थीं. जिनकी अभी तक की कुल आय 40 लाख रुपए है.
कोमल बाली के पति अशोक पटेल बीजेपी में नगर कार्यकारिणी सदस्य के पद पर पदस्थ हैं. आरोपी पक्ष द्वारा उनके घर के पास ही एक मकान में छावनी क्रय करने की जानकारी भी मिली है. जिस संबंध में जरूरी जानकारी इकठ्ठी की जा रही है. फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है.