इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन पर दो नई सुविधाओं की सौगात दी गयी है. अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. साथ ही स्टेशन पर वेस्ट कंपोजिंग प्लांट का भी शुभारंभ किया गया है. इस मौके पर स्टेशन पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़ और रेलवे डीआरएम भी मौजूद रहे.
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1,2,3,4 पर बने आरओबी पर करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से लिफ्ट लगाई गई है. लिफ्ट लगने से बुजुर्ग यात्रियों को काफी सुविधा होगी. साथ ही स्टेशन पर कचरे से खाद बनाने वाली यूनिट का भी शुभारंभ किया गया. रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में इकट्ठा किए गए कचरे से खाद बनाने का काम किया जाएगा. यूनिट प्रतिदिन करीब ढाई सौ किलो खाद का निर्माण करेगी. जिससे रेलवे स्टेशन और ट्रेन साफ और स्वच्छ रहेगी.
ठोस कचरा प्रबंधन इकाई में गीले और सूखे कचरे को भी अलग किया जाएगा. इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि रेलवे ने एक अच्छी पहल की गई है. इंदौर स्टेशन पहला स्टेशन है, जहां कचरे से खाद बनाई जाएगी. इंदौर नगर निगम ने पहले ही कचरे से खाद बनाने की यूनिट लगाई गई है. जिस की तर्ज पर अब रेलवे पर भी कचरे से खाद बनाई जाएगी.