इंदौर। प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेशभर में पुलिस भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एकं लेडी भू-माफिया को पकड़ा है. इस लेडी भूमाफिया पर प्लाट की अवैध रजिस्ट्री कर लोगों से ठगी का आरोप है. पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ऋषि पैलेस में एक ही नोटरी पर अलग-अलग लोगों को प्लाट बेचने और फर्जी रजिस्ट्री करवाकर कॉलोनी काटने की लगातार पुलिस को शिकायत मिल रही थी.
जिसके बाद पुलिस ने फर्जी नोटरी कर धोखाधड़ी करने वाली महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य आरोपी महिला के पति की पुलिस तलाश कर रही है.