इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में खजराना थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है. जिन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. खजराना थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए हैं.
बताया जा रहा है कि, थाना प्रभारी द्वारा पूरी तरह एहतियात रखने के बावजूद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना सबको हैरान कर रहा है. कुछ दिन पहले संतोष सिंह यादव की जांच हुई थी. जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तुरंत उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद थाना प्रभारी ने अपने अन्य थाना प्रभारी के ग्रुप पर आईएम गुड एंड हेल्दी लिख कर फोन बंद कर लिया है.
गौरतलब है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले इंदौर शहर में सबस अधिक हैं. इससे पहले भी जुनी इंदौर थाना प्रभारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और उनका भी इलाज इंदौर के निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है.