इंदौर। जनसंघ के समय से भाजपा से जुड़ने वाली राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आज 121वीं जयंती है. इस मौके पर देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजमाता को याद किया. वहीं इंदौर में भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने की शपथ कार्यकर्ताओं को दिलाई.
इंदौर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 121 वी जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने राजमाता को सरलता सहजता और संवेदनशीलता की त्रिवेणी बताया. उन्होंने कहा कि जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य रहने वाली राजमाता ने अपनी विचारधारा और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. विजयवर्गीय ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने कई बार राजमाता पर दबाव प्रभाव की नीति अपनाई. लेकिन राजमाता ने जनसंघ की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा.
पढ़ें:विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर ₹100 का सिक्का जारी
राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने आपातकाल जैसे काले कानून का समर्थन नहीं करने और जेल जाने तक का निर्णय लिया. आपातकाल के समय में राजमाता 19 महीने जेल में रहीं. राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को राजमाता के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाते हुए, उन्हीं की तरह जनसेवा को अपना बनाने का संकल्प भी दिलाया.
पढ़ें:राजमाता विजयाराजे की छतरी पर पहुंचे सिंधिया-शिवराज, कहा-यह एक ऐतिहासिक पल
बता दें राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 121 वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100रुपए के सिक्के का अनावरण किया है. जिस पर राजमाता सिंधिया का फोटो अंकित है.