इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जारी मेल-मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सोमवार को कोरोना जन जागरण रथ के शुभारंभ अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें बकवास हैं. शिवराज के नेतृत्व में सभी काम करते रहेंगे.
बीजेपी में जारी है मीटिंगों का दौर
दरअसल, बीते कुछ दिनों से खुद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आदि नेताओं के बीच लगातार गोपनीय बैठकों का दौर जारी है. लिहाजा प्रदेश में इसे राजनीतिक बदलाव की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, खुद भाजपा इन मेल मुलाकातों को औपचारिक करार दे रही है. सोमवार को कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि तमाम मेल मुलाकातें महज व्यक्तिगत संबंध मधुर करने का माध्यम हैं.
गृह मंत्री और विस अध्यक्ष की बैठक, सियासी उठापठक को लेकर दिया बड़ा बयान
कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये बयान
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय नेताओं के पास टाइम भी है. इसलिए वे सभी लोगों से आपस में मिलकर अपने व्यक्तिगत संबंध मधुर बनाने में जुटे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर अन्य विकल्प के सवाल पर कहा कि यह सब मीडिया द्वारा फैलाई गई बकवास हैं. सभी लोग सीएम शिवराज के नेतृत्व में काम करते रहेंगे. इसमें कहीं कोई भी दम नहीं है. खुद कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी दौड़ में होने के सवाल पर कहा कि वह दौड़ में नहीं हैं.