इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा है कि नौकरशाही को घुटनों के बल ही बैठना चाहिए. इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अधिकारियों के घुटने टेकने के मामले को न जाने क्यों इतना तूल दिया जा रहा है. कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद एक बार फिर पूरे प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर अब बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
दरअसल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने घुटने टेककर बैठने वाले SDM और CSP के मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नौकरशाही को इसी तरह घुटनों के बल बैठना चाहिए, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन फोटो और वीडियो पर कहा कि पता नहीं क्यों लोगों ने इसे सीरियस ले लिया है. नौकरशाही के साथ इसी तरह का व्यवहार करना चाहिए.
घुटने के बल बैठने पर राज्य सरकार ने अधिकारियों का कल देर रात तबादला कर दिया था. कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस भी आक्रामक होकर मैदान में उतर आई है. प्रदेश सरकार की कार्रवाई का लगातार विरोध किया जा रहा है.